नई दिल्ली:पहाड़ी राज्यों में लगातार हो रही बर्फबारी का असर अब उत्तर भारत के मैदानी इलाकों पर भी देखने को मिल रहा है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से दिल्ली और उससे आसपास के इलाकों में ठंडी हवाएं चलने के साथ तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, शुक्रवार को आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक रह सकता है. वहीं 9 से 13 दिसंबर के बीच अधिकतम तापमान 23 से 25 और न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री तक रह सकता है. वहीं कड़ाके की ठंड 15 दिसंबर के बाद देखने को मिल सकती है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार (8 दिसंबर) सुबह हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में रही और सुबह 7 बजे औसत एक्यूआई 349 पर पहुंच गया. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' देखी जा रही है. वहीं सुबह के समय कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी पर बुरा असर पड़ा. राजधानी के कई इलाकों में AQI 300 से अधिक दर्ज किया गया जबकि कुछ इलाकों में प्रदूषण कम रहा. वहीं एनसीआर की बात करें को गुरुग्राम में 260, गाजियाबाद में 311, ग्रेटर नोएडा में 302, हिसार में 171 और हापुड़ में एक्यूआई 275 दर्ज किया गया. बता दें कि 0-50 के AQI को 'अच्छा', 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'बहुत खराब' और 401-500 को माना जाता है.
यह भी पढ़ें-रोहिणी की सड़क पर सांस लेना हुआ मुश्किल, राजधानी में धूल-मिट्टी बनी प्रदूषण की बड़ी वजह