नई दिल्ली:दिल्ली एनसीआर में तापमान में गिरावट के कारण ठंड का असर दिखने लगा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को दिल्ली में तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि इस सीजन का सबसे कम तापमान है. वहीं आज का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
वहीं सुबह के समय दिल्ली के अधिकतर इलाकों में कोहरा भी देखा गया. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों में तापमान में दो-तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं बारिश की कोई संभावना नहीं है. हवा की बात करें तो नमी का स्तर 95 प्रतिशत तक रहेगा और हवा की रफ्तार छह किलोमीटर तक रहेगी. इससे पहले रविवार को न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो कि सामान्य से एक डिग्री कम था. वहीं अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो औसत से एक डिग्री कम रहा.
वहीं हवा की गुणवत्ता की बात करें तो आज दिल्ली में एक्यूआई 314 दर्ज किया गया, जो कि 'बेहद खराब' श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, एनसीआर के शहरों में फरीदाबाद में एक्यूआई 306, गुरुग्राम में 240, गाजियाबाद में 227, ग्रेटर नोएडा में 260, हिसार में 107 और हापुड़ में 222 दर्ज किया गया है. वहीं दिल्ली के इलाकों की बात करें तो सोमवार सुबह सात बजे अलीपुर में एक्यूआई 316, एनएसआईटी द्वारका में 346, आईटीओ में 327, सिरी फोर्ट में 328, मंदिर मार्ग में 304, आर के पुरम में 342, पंजाबी बाग में 331, आईजीआई एयरपोर्ट में 323, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 328 और नेहरू नगर में 378 दर्ज किया गया.