दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में तापमान पहुंचा सीजन के न्यूनतम स्तर पर, 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया एक्यूआई - delhi ncr weather and aqi update

Delhi NCR Weather and AQI Update: दिल्ली एनसीआर में सोमवार सुबह इस ठंड के सीजन का सबसे कम तापमान रहा. वहीं एक्यूआई भी खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से..

India Meteorological Department
India Meteorological Department

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 11, 2023, 8:29 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली एनसीआर में तापमान में गिरावट के कारण ठंड का असर दिखने लगा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को दिल्ली में तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि इस सीजन का सबसे कम तापमान है. वहीं आज का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

वहीं सुबह के समय दिल्ली के अधिकतर इलाकों में कोहरा भी देखा गया. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों में तापमान में दो-तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं बारिश की कोई संभावना नहीं है. हवा की बात करें तो नमी का स्तर 95 प्रतिशत तक रहेगा और हवा की रफ्तार छह किलोमीटर तक रहेगी. इससे पहले रविवार को न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो कि सामान्य से एक डिग्री कम था. वहीं अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो औसत से एक डिग्री कम रहा.

वहीं हवा की गुणवत्ता की बात करें तो आज दिल्ली में एक्यूआई 314 दर्ज किया गया, जो कि 'बेहद खराब' श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, एनसीआर के शहरों में फरीदाबाद में एक्यूआई 306, गुरुग्राम में 240, गाजियाबाद में 227, ग्रेटर नोएडा में 260, हिसार में 107 और हापुड़ में 222 दर्ज किया गया है. वहीं दिल्ली के इलाकों की बात करें तो सोमवार सुबह सात बजे अलीपुर में एक्यूआई 316, एनएसआईटी द्वारका में 346, आईटीओ में 327, सिरी फोर्ट में 328, मंदिर मार्ग में 304, आर के पुरम में 342, पंजाबी बाग में 331, आईजीआई एयरपोर्ट में 323, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 328 और नेहरू नगर में 378 दर्ज किया गया.

उधर द्वारका सेक्टर 8 में एक्यूआई 351, पटपड़गंज में 321, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 337, सोनिया विहार में 312, जहांगीरपुरी में 329, रोहिणी में 308, विवेक विहार में 307, नजफगढ़ में 313, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 314, ओखला फेज 2 में 339, वजीरपुर में 312, बवाना में 323, अरविंदो मार्ग में 320, पूसा में 326, आनंद विहार में 308, बुराड़ी क्रॉसिंग में 316, न्यू मोतीबाग में 334 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें-वायु प्रदूषण से बचाव के लिए एम्स के डॉक्टरों ने दिए जरूरी सुझाव, जानें कैसे रख सकते हैं खुद को सुरक्षित

इसके अलावा दिल्ली के कुछ इलाके ऐसे भी रहे जहां प्रदूषण बाकी जगहों के मुकाबले थोड़ा कम रहा. यहां शादीपुर में 291, डीटीयू दिल्ली में 240, आया नगर में 265, लोधी रोड में 273, मथुरा मार्ग में 281, अशोक विहार में 297, नरेला में 296 और इहबास दिलशाद गार्डन में एक्यूआई 223 रहा.

यह भी पढ़ें-रोहिणी की सड़क पर सांस लेना हुआ मुश्किल, राजधानी में धूल-मिट्टी बनी प्रदूषण की बड़ी वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details