दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi NCR POLLUTION: पांच दिन बाद दिल्ली का AQI खराब स्तर पर, शादीपुर का AQI पहुँचा 329 - दिल्ली का प्रदूषण स्तर

देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण स्तर में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है. बीते दिनों हवा की रफ्तार तेज होने से प्रदूषण से कुछ राहत थी लेकिन गुरुवार को प्रदूषण में एक बार फिर तेजी आई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 16, 2023, 12:33 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के प्रदूषण स्तर में गुरुवार को एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है. बीते 5 दिनों के दौरान दिल्ली की हवा लगातार साफ हो रही थी, लेकिन गुरुवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के पार दर्ज किया गया है. दरअसल बीते दिनों हवा की रफ्तार तेज होने के चलते प्रदूषण तेजी के साथ कम हो रहा था, लेकिन गुरुवार से हवा की रफ्तार फिर कम होनी शुरू हो गई है. यही वजह है कि प्रदूषण में इजाफा हो रहा है. दिल्ली के शादीपुर इलाके का एयर क्वालिटी इंडेक्स सबसे अधिक दर्ज किया गया है जो कि 329 AQI है. वहीं गाजियाबाद और नोएडा के प्रदूषण स्तर में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

० दिल्ली

अलीपुर 219
शादीपुर 329
डीटीयू दिल्ली 338
आईटीओ दिल्ली 170
सिरिफ्फोर्ट 231
मंदिर मार्ग 195
आरके पुरम
पंजाबी बाघ 213
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 214
नेहरू नगर 255
द्वारका सेक्टर 8 247
पटपड़गंज 227
डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज 215
अशोक विहार 206
सोनिया विहार 226
जहांगीरपुरी 259
रोहिणी 238
विवेक विहार 238
नजफगढ़
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 226
नरेला 247
ओखला फेस टू 2 212
मुंडका 251
बवाना 240
श्री औरबिंदो मार्ग 192
आनंद विहार 261
IHBAS दिलशाद गार्डन 235

० गाजियाबाद

वसुंधरा 212
इंदिरापुरम 147
संजय नगर 147
लोनी 210

० नोएडा

सेक्टर 62 241
सेक्टर 125 237
सेक्टर 1 95 153
सेक्टर 116 163

Air quality Index की श्रेणी: एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है. विशेषज्ञों के मुताबिक हवा में मौजूद बारीक कण (10 से कम पीएम के मैटर), ओजोन, सल्फर डायऑक्साइड, नाइट्रिक डायऑक्साइड, कार्बन मोनो और डायआक्साइड सभी सांस की नली में सूजन, एलर्जी और फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ट्वीट, "लंबे समय बाद दिल्ली दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में नहीं है. दिल्ली वालों की कोशिश धीरे-धीरे रंग ला रही है. बधाई हो दिल्ली! लेकिन यह अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है. हमें दुनिया के सबसे स्वच्छ शहरों में गिना जाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details