नई दिल्ली: दिल्ली के प्रदूषण स्तर में गुरुवार को एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है. बीते 5 दिनों के दौरान दिल्ली की हवा लगातार साफ हो रही थी, लेकिन गुरुवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के पार दर्ज किया गया है. दरअसल बीते दिनों हवा की रफ्तार तेज होने के चलते प्रदूषण तेजी के साथ कम हो रहा था, लेकिन गुरुवार से हवा की रफ्तार फिर कम होनी शुरू हो गई है. यही वजह है कि प्रदूषण में इजाफा हो रहा है. दिल्ली के शादीपुर इलाके का एयर क्वालिटी इंडेक्स सबसे अधिक दर्ज किया गया है जो कि 329 AQI है. वहीं गाजियाबाद और नोएडा के प्रदूषण स्तर में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
० दिल्ली
अलीपुर 219
शादीपुर 329
डीटीयू दिल्ली 338
आईटीओ दिल्ली 170
सिरिफ्फोर्ट 231
मंदिर मार्ग 195
आरके पुरम
पंजाबी बाघ 213
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 214
नेहरू नगर 255
द्वारका सेक्टर 8 247
पटपड़गंज 227
डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज 215
अशोक विहार 206
सोनिया विहार 226
जहांगीरपुरी 259
रोहिणी 238
विवेक विहार 238
नजफगढ़
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 226
नरेला 247
ओखला फेस टू 2 212
मुंडका 251
बवाना 240
श्री औरबिंदो मार्ग 192
आनंद विहार 261
IHBAS दिलशाद गार्डन 235