दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi NCR Pollution: प्रदूषण स्तर में आई कमी, फिर भी Red Zone में AQI - प्रदूषण के स्तर में कमी

दिल्ली में लोगों को प्रदूषण से राहत मिली है. रविवार को अधिकतर इलाकों के प्रदूषण स्तर में गिरावट देखने को मिली, जबकि कुछ इलाकों के प्रदूषण स्तर में मामूली बढ़त भी देखने को मिली.

pollution level in delhi ncr
pollution level in delhi ncr

By

Published : Feb 12, 2023, 11:05 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी में रविवार को प्रदूषण के स्तर में कमी देखने को मिली. दिल्ली के अधिकतर इलाकों का प्रदूषण स्तर ऑरेंज जोन में है, जबकि कई इलाके ऐसे भी हैं जहां का प्रदूषण स्तर रेड जोन में बना हुआ है. दिल्ली के शादीपुर इलाके का प्रदूषण स्तर सबसे अधिक दर्ज किया गया है, जहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 302 दर्ज किया गया है. वहीं गाजियाबाद और नोएडा के प्रदूषण स्तर में गिरावट देखने को मिली है. दोनों शहरों का प्रदूषण स्तर 200 AQI से नीचे दर्ज किया गया है.

दिल्ली के इलाके वायु प्रदूषण स्तर
अलीपुर 240
शादीपुर 302
डीटीयू दिल्ली 300
आईटीओ दिल्ली 200
सिरिफ्फोर्ट 211
मंदिर मार्ग 268
आरके पुरम 227
पंजाबी बाग 240
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 115
नेहरू नगर 210
द्वारका सेक्टर 8 227
पटपड़गंज 218
डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज 203
अशोक विहार 215
सोनिया विहार 238
जहांगीरपुरी 240
रोहिणी 258
विवेक विहार 249
नजफगढ़ 199
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 211
नरेला 247
ओखला फेज 2 184
मुंडका 265
श्री औरबिंदो मार्ग 212
बवाना 267
आनंद विहार 297
IHBAS दिलशाद गार्डन 250

गाजियाबाद के इलाकों में प्रदूषण का स्तर

गाजियाबाद के इलाके वायु प्रदूषण स्तर
वसुंधरा 189
इंदिरापुरम 143
संजय नगर 156
लोनी 195

नोएडा के इलाकों में प्रदूषण का स्तर

नोएडा के इलाके वायु प्रदूषण स्तर
सेक्टर 62 195
सेक्टर 125 175
सेक्टर 1 143
सेक्टर 116 148

Air quality Index की श्रेणी: एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है. विशेषज्ञों के मुताबिक हवा में मौजूद बारीक कण (10 से कम पीएम के मैटर), ओजोन, सल्फर डायऑक्साइड, नाइट्रिक डायऑक्साइड, कार्बन मोनो और डायआक्साइड सभी सांस की नली में सूजन, एलर्जी और फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details