नई दिल्ली:छठ महापर्व को लेकर दिल्ली नगर निगम ने दस सूत्रीय प्लान तैयार किया है. इस प्लान को अंतिम रूप देने पर एमसीडी ने काम तेज कर दिया है. छठ महापर्व की तैयारियों के बारे में एमसीडी के प्रभारी एवं विधायक दुर्गेश पाठक ने बताया कि "आप" की सरकार आने से पहले दिल्ली में करीब 70 छठ घाट ही सरकारी मदद से बनते थे, लेकिन अब एक हजार से भी ज्यादा अच्छे व शानदार घाट बनाये जा रहे हैं.
केजरीवाल की 10 सूत्रीय प्रोग्राम:आम आदमी पार्टी के विधायक एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर बताया कहा कि दिल्ली में छठ पूजा को लेकर तैयारियां कराई जा रही है. हमारी सरकार बनने के बाद पूरी दिल्ली में जहां भी पूर्वांचल, बिहार और झारखंड के लोग रहते हैं, उनके लिए छठ पूजा की शानदार व्यवस्था की गई.
इन घाटों को शानदार बनाने के लिए अरविंद केजरीवाल ने एक 10 सूत्रीय प्रोग्राम की घोषणा की है. इन दस घोषणाओं में अच्छे और शानदार घाट, घाटों पर टेंट, लाइट, पानी, एंबुलेंस,डॉक्टर और सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. हर घाट पर टॉयलेट का भी इंतजाम किया दा रहा है.