नई दिल्ली:राजधानी में सीएम अरविंद केजरीवाल के ई़डी के सामने पेश न होने पर बीजेपी ने जमकर निशाना साधा. इसपर पलटवार करते हुए दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल के सवालों का जवाब नहीं दिया. दरअसल ईडी भाजपा के कहने पर अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेज रही है. अरविंद केजरीवाल ने ईडी को पत्र लिखकर कहा था कि अपने सवाल लिखकर भेजें और हम लिखित में उनका उत्तर देंगे, लेकिन ईडी ने सवाल नहीं भेजे.
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव कुछ ही महीनों में होने वाले हैं और भाजपा सीएम केजरीवाल को चुनाव प्रचार से रोकना चाहती है. इंडिया अलायंस के नेताओं के घर पर भी ईडी द्वारा छापेमारी की जा रही है, इससे साफ है कि यह नोटिस राजनीति से प्रेरित है. आम आदमी पार्टी एक ईमानदार पार्टी है. हमने न एक रुपये का भ्रष्टाचार किया है और न ही करेंगे.
वहीं मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी निशाना साधते हुए कहा है कि अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार से रोकने के लिए भाजपा उन्हें गिरफ्तार कराना चाहती है. यह भाजपा की पहले से ही योजना है. ईडी को पत्र लिखकर सीएम केजरीवाल ने पूछा था कि उन्हें मुख्यमंत्री के तौर पर बुलाया जा रहा है या गवाह के रूप में. लेकिन ईडी ने आज तक कोई जवाब नहीं दिया.