दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस को लेकर केजरीवाल सरकार कराएगी शहर भर में पीडब्ल्यूडी की सड़कों का सौंदर्यीकरण - DELHI NEWS

Atishi Directs Officials To Repair All PWD ROAD: गणतंत्र दिवस 2024 की तैयारियों के मद्देनजर दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पीडब्ल्यूडी के अन्तर्गत आने वाली सभी सड़कों का सौंदर्यीकरण करेगी.

गणतंत्र दिवस को लेकर केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला
गणतंत्र दिवस को लेकर केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 23, 2023, 8:41 PM IST

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस 2024 की तैयारियों के मद्देनजर दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. गणतंत्र दिवस की भव्यता को और बढ़ाने के उद्देश्य से दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में पीडब्ल्यूडी के अन्तर्गत आने वाली सभी सड़कों को चमकाने (सौंदर्यीकरण) का काम करेगी. इस बाबत पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने विभाग के अधिकारियों को आदेश भी दिया है.

पीडब्ल्यूडी मंत्री ने विभाग को निर्देश देते हुए कहा है कि गणतंत्र दिवस देश के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है. यह देश के सभी नागरिकों के लिए गर्व का दिन है. ऐसे में यह सुनिश्चित करना भी महत्वपूर्ण है कि दिल्ली के निवासी अपने शहर पर गर्व महसूस करें. उन्होंने कहा कि, पीडब्ल्यूडी दिल्ली के प्रमुख सड़कों के बुनियादी ढांचे के मेंटेनेंस की इंचार्ज है. ऐसे में ये जरूरी है कि पीडब्ल्यूडी युद्धस्तर पर इन सड़कों के मरम्मत और मेंटेनेंस का काम शुरू करें, ताकि 26 जनवरी तक पूरे शहर को चमकाया जा सके.

पीडब्ल्यूडी मंत्री ने विभाग को दिए निर्देश:

  1. फुटपाथों की सभी छोटी-बड़ी टूट-फूट मरम्मत कराने का आदेश.
  2. सेंट्रल वर्ज में सभी छोटी-बड़ी टूट-फूट मरम्मत कराने का आदेश.
  3. शहर की सभी रोड मार्केट की पेंटिंग कराने का आदेश
  4. फुटपाथ, सेंट्रल वर्ज, कर्व स्टोन और सभी ग्रिलों की पेंटिंग करने का आदेश.
  5. सेंट्रल वर्ज और फुटपाथों पर हेजेज की छंटाई का आदेश

बता दें कि पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने अधिकारियों को शहर में पीडब्ल्यूडी के अन्तर्गत आने वाली सभी सड़कों का मेंटेनेंस युद्धस्तर पर करने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने इस काम की प्रगति की साप्ताहिक रिपोर्ट अधिकारियों को प्रत्येक सोमवार उन्हें सौंपने को निर्देशित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details