दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली मेट्रो जल्द होगा प्लास्टिक फ्री, प्लास्टिक यूज पर लगेगा भारी जुर्माना

मेट्रो के मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल ने बताया कि जल्द ही डीएमआरसी अपने सभी मेट्रो स्टेशन को सिंगल प्लास्टिक यूज़ के लिए प्रतिबंधित करने जा रही है. इसके लिए प्रबंध निदेशक मंगू सिंह की देखरेख में सभी नियम तैयार किये जा रहे हैं.

दिल्ली मेट्रो जल्द होगा प्लास्टिक फ्री

By

Published : Sep 28, 2019, 3:53 PM IST

नई दिल्ली: सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन की मुहिम के तहत अब दिल्ली मेट्रो ने भी प्लास्टिक बैन करने की पहल की है. दिल्ली मेट्रो जल्द ही नो प्लास्टिक यूज जोन घोषित होने जा रहा है. इस घोषणा के साथ ही मेट्रो के अंदर वो सामान नहीं मिल पाएंगे जिनमें प्लास्टिक होता है. इनमें प्लास्टिक की बोतल में मिलने वाले पानी समेत अन्य सामान शामिल हैं.

दिल्ली मेट्रो जल्द होगा प्लास्टिक फ्री

डीएमआरसी के मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल ने बताया कि इसे लेकर डीएमआरसी नीति तैयार कर रही है और जल्दी इसे लागू कर दिया जाएगा.

प्लास्टिक यूज करने पर होगा भारी जुर्माना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से आह्वान किया है कि वो प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करें. एक तरफ जहां इसे लेकर आम लोग जागरूक दिख रहे हैं तो दूसरी तरफ अलग-अलग कंपनियों से लेकर सरकारी और पीयूसी कंपनियां भी सिंगल प्लास्टिक यूज़ को बैन कर रही हैं.

इसी क्रम में डीएमआरसी भी जल्द ही अपने सभी मेट्रो स्टेशनों पर सिंगल प्लास्टिक यूज़ बैन करने जा रही है. अगले एक हफ्ते में इसकी घोषणा हो सकती है.

सभी 274 मेट्रो स्टेशन होंगे प्लास्टिक फ्री
मेट्रो के मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल ने बताया कि जल्द ही डीएमआरसी अपने सभी मेट्रो स्टेशन को सिंगल प्लास्टिक यूज़ के लिए प्रतिबंधित करने जा रही है. इसके लिए प्रबंध निदेशक मंगू सिंह की देखरेख में सभी नियम तैयार किये जा रहे हैं.


उन्होंने बताया कि इसके लागू होने से स्टेशन पर क्योस्क में सामान बेचने वाले वेंडर प्लास्टिक का कोई भी सामान नहीं रख पाएंगे. अगर प्रतिबंध के बावजूद कोई प्लास्टिक का सामान रखते हुए मिला तो न केवल उस पर भारी जुर्माना होगा बल्कि क्योस्क का लाइसेंस भी रद्द हो सकता है.

यात्रियों को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं
डीएमआरसी के अनुसार अभी मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों के प्लास्टिक इस्तेमाल करने पर रोक नहीं होगी, लेकिन उन्हें प्लास्टिक का सामान यहां नहीं मिलेगा. सूत्रों की माने तो भविष्य में डीएमआरसी यात्रियों के स्टेशन पर प्लास्टिक इस्तेमाल करने को लेकर भी समीक्षा कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details