दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन 1 अक्टूबर को 90 स्थानों पर चलाएगा स्वच्छता ही सेवा अभियान - 90 स्थानों पर चलाएगा स्वच्छता ही सेवा

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन(डीएमआरसी) ने गांधी जयंती के उपलक्ष्य में 1 अक्टूबर को 90 स्थानों पर स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाने की घोषणा की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 29, 2023, 3:47 PM IST

नई दिल्ली: देशभर में स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान से जुड़े कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. स्वच्छता ही सेवा अभियान 2023 के थीम कचरा मुक्त भारत के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हो रहा है. इस अभियान के तहत दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी), पेयजल और स्वच्छता विभाग (डीडीडब्ल्यूएस) और आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में साल 2023 के लिए 'स्वच्छता ही सेवा' (एसएचएस) अभियान में भाग ले रहा है.

ये भी पढ़ें: Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में 71 लाख पैसेंजर्स ने की यात्रा

इस संबंध में DMRC ने 1 अक्टूबर को उत्साहपूर्वक अभियान चलाने की घोषणा की है. इस अभियान में मेट्रो स्टेशनों, मेट्रो आवासीय कॉलोनियों, निर्माण स्थलों और मेट्रो डिपो सहित विभिन्न स्थानों पर 'स्वच्छता ही सेवा' गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक इस आयोजन में DMRC के कर्मचारी, उनके परिवार के सदस्य, निर्माण स्थल के कर्मचारी आदि हिस्सा लेंगे.

इस आंदोलन को 'श्रम दान' का नाम दिया गया है. इसमें डीएमआरसी के स्टेशनों, डिपो, आवासीय कॉलोनियों और निर्माण स्थलों पर 90 स्थानों पर स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जाएगा. DMRC द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह पहल स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से एक 'जन आंदोलन' (लोगों का आंदोलन) चलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों का कहना है कि डीएमआरसी ने हमेशा साफ-सफाई और स्वच्छता के मुद्दे को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों को साफ-सुथरा रखने के साथ-साथ ट्रेनों में एक निश्चित कार्यक्रम के अनुसार अनिवार्य सफाई की जाती है. निर्माण स्थलों को भी साफ रखा जाता है.

ये भी पढ़ें: G20 Summit : जी20 शिखर सम्मेलन से पहले चमकाए जा रहे हैं दिल्ली के मेट्रो स्टेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details