नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो का मोबाइल एप्लीकेशन अब आम जनता के लिए हिंदी में भी उपलब्ध है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने अपने मोबाइल एप्लिकेशन 'दिल्ली मेट्रो रेल' की शुरुआत हिंदी भाषा में कर दी है. यह एप्लिकेशन अब तक केवल अंग्रेजी में उपलब्ध था. दिल्ली मेट्रो हमेशा अपने यात्रियों की यात्रा को सुलभ बनाने के प्रयास करता रहता है और इसी कड़ी में यह शुरुआत की गई.
डिजिटल इंडिया के प्रति मेट्रो प्रतिबद्ध: डीएमआरसी द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, यह सुविधा “डिजिटल इंडिया” के प्रति दिल्ली मेट्रो की प्रतिबद्धता का प्रमाण है. इसका उद्देश्य विकसित ऑनलाइन इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ सरकारी सेवाओं को इलेक्ट्रॉनिक रूप में उपलब्ध कराना है. बुधवार को मेट्रो भवन स्थित सभागार में 'हिंदी पखवाड़ा' के समापन पर हिंदी मोबाइल एप्लीकेशन ऐप की लॉन्चिंग राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव (आईएएस) अंशुली आर्या द्वारा की गई. डीएमआरसी की वेबसाइट (www.delhimetrorail.com) अंग्रेज़ी के साथ-साथ हिंदी भाषा में पहले से ही उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें:i-CBTC प्रणाली को विकसित करने के लिए डीएमआरसी और BEL ने समझौता किया