दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दुनिया के बड़े सोलर प्लांट में से एक 'रीवा' की बिजली से दौड़ी दिल्ली मेट्रो - rewa solar plant

डीएमआरसी के मुताबिक दिल्ली मेट्रो को रीवा सोलर पावर प्रोजेक्ट से बिजली मिलना शुरू हो गई है. गुरुवार को रीवा सोलर पावर प्रोजेक्ट से 27 मेगावाट बिजली डीएमआरसी को मिली है. धीरे-धीरे यह 99 मेगावाट हो जाएगी.

दुनिया के बड़े सोलर प्लांट में से एक 'रीवा' की बिजली से दौड़ी दिल्ली मेट्रो

By

Published : Apr 18, 2019, 10:34 PM IST

Updated : Apr 18, 2019, 10:43 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो सोलर एनर्जी के बेहतर इस्तेमाल करने के लिए जाना जाता है, ऐसे में अब दिल्ली मेट्रो मध्य प्रदेश के रीवा सोलर पावर प्लांट से बिजली खरीद रही है. गुरुवार को इस पावर प्लांट से मिलने वाली बिजली से वायलेट लाइन पर मेट्रो चलाई गई, जिसमें खुद डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह और रीवा प्लांट के अधिकारियों ने इसमें सफर किया.

डीएमआरसी के मुताबिक दिल्ली मेट्रो को रीवा सोलर पावर प्रोजेक्ट से बिजली मिलना शुरू हो गई है. गुरुवार को रीवा सोलर पावर प्रोजेक्ट से 27 मेगावाट बिजली डीएमआरसी को मिली है. धीरे-धीरे यह 99 मेगावाट हो जाएगी.

'अन्य कार्यों में भी होगा इस पावर का इस्तेमाल'
डीएमआरसी से मिली जानकारी के मुताबिक रीवा से आने वाली बिजली का इस्तेमाल न केवल मेट्रो चलाने में बल्कि मेट्रो स्टेशनों पर होने वाले बिजली के अन्य कार्यों में भी किया जाएगा. डीएमआरसी के अनुसार अभी मेट्रो स्टेशनों पर होने वाली बिजली का इस्तेमाल करने के लिए स्टेशनों, आवासीय परिसर और डिपो की छत पर सोलर पावर सिस्टम लगा हुआ है, जिनसे स्टेशन की लाइट्स और एसी चलाए जाते हैं.

रीवा से मिलेगी 345 मेगावाट बिजली
डीएमआरसी के अनुसार औसतन 345 मेगावाट यूनिट बिजली रोजाना रीवा से भविष्य में मिलेगी. साल 2018- 19 में दिल्ली मेट्रो ने 1092 मिलियन यूनिट बिजली खर्च की है. डीएमआरसी के अनुसार रीवा से बिजली के अलावा खुद भी 28 मेगा वाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है.

दुनिया के सबसे बड़े सोलर प्लांट्स में एक है रीवा
रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर प्लांट मध्य प्रदेश के रीवा डिस्ट्रिक्ट में लगा सोलर प्लांट है, जिसकी क्षमता 750 मेगावाट बिजली उत्पादन की है. यह केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के बड़े सोलर प्लांट्स में से एक है. साल 2017 में डीएमआरसी ने रीवा सोलर प्लांट से 2.97 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से 345 मिलियन यूनिट बिजली लेने का एग्रीमेंट साइन किया था, जिसके तहत ही यह बिजली ली जा रही है.

अधिकारियों ने किया सफर
वहीं डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉक्टर मंगू सिंह ने सोलर एनर्जी से चल रही मेट्रो में गुरुवार को सफर किया. उनके साथ रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर के अध्यक्ष मनु श्रीवास्तव और अन्य अधिकारी भी शामिल थे. इन अधिकारियों ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से वायलेट लाइन में सवार होकर केंद्रीय सचिवालय तक का सफर किया.

दुनिया के बड़े सोलर प्लांट में से एक 'रीवा' की बिजली से दौड़ी दिल्ली मेट्रो

डीएमआरसी पहली ऐसी मेट्रो है जो सोलर पावर का इस स्तर पर इस्तेमाल कर रही है, वो भी बिना कोई खर्च किए हुए. डीएमआरसी की ओर से अपनी जगह सोलर प्लांट लगाने के लिए रीवा कंपनी को दी हुई है, जहां कंपनी सोलर प्लांट से बिजली पैदा करती है जिसे डीएमआरसी खरीदती है.

Last Updated : Apr 18, 2019, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details