नई दिल्ली:दिल्ली के कथित शराब घोटालेमामले में गिरफ्तार कारोबारी दिनेश अरोड़ा को कोर्ट ने एक लाख रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दे दी. अरोड़ा को मनी लांड्रिंग केस में छह जुलाई को ईडी ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद से अरोड़ा न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद थे. कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई के दौरान उनके वकील आरके ठाकुर की बहस के बाद उन्हें जमानत दी.
मामले में 29 लोगों पर है केसःदिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई और ईडी ने कुल 29 लोगों को गिरफ्तार किया था. इस सूची में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आम आदमी पार्टी के संचार विभाग के चेयरमैन विजय नायर और कई शराब कारोबारी का नाम शामिल हैं. इनमें से दिनेश अरोड़ा और शरद पी रेड्डी सरकारी गवाह बन चुके हैं. इनके अलावा गौतम मल्होत्रा, राजेश जोशी को कोर्ट से नियमित जमानत मिल चुकी है.
वहीं, शरद पी रेड्डी और राघव मगुंटा को अंतरिम जमानत मिल चुकी है. इससे पहले सीबीआई ने भी दिनेश अरोड़ा को गिरफ्तार किया था. लेकिन दिनेश सरकारी गवाह बन गया था. उसने सारी जानकारी देने की बात कही थी और जांच में सहयोग का भी हवाला दिया था. इसके बाद सीबीआई ने दिनेश अरोड़ा के खिलाफ केस खत्म करने की तैयारी शुरू कर दी थी. नवंबर 2022 में कोर्ट ने अरोड़ा को सीबीआई का गवाह बनने की अनुमति दी थी