नई दिल्ली: दिल्ली के कंझावला मामले में मृतका का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है. तकरीबन डेढ़ घंटे तक चले पोस्टमार्टम को तीन डॉक्टरों के पैनल ने अंजाम दिया. परिवार के मुताबिक वे मृतका का पार्थिव शरीर मंगलवार को लेकर जाएंगे और कल ही अंतिम संस्कार किया जाएगा.
कंझावला इलाके में मिली युवती के शव का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सोमवार को सुल्तानपुरी थाने पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. दूसरी ओर सोमवार को मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में मृतका का पोस्टमार्टम हुआ. 3 डॉक्टर्स की टीम ने पोस्टमॉर्टम किया जिसको उपेंद्र किशोर लीड कर रहे थे. वह एलएनजेपी के फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के हेड हैं. मिली जानकारी के अनुसार पोस्टमॉर्टम तकरीबन डेढ़ घंटे तक चला. अब सभी को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पुलिस की तरफ से साफ कहा गया है कि मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच की जा रही है. पुलिस की तरफ यह भी कहा गया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जरूरत पड़ने पर कानूनी धाराओं को जोड़ा जा सकता है.