नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ की मनी लाउंड्रिंग के मामले की आरोपी अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की याचिका पर ईडी को नोटिस जारी किया है. याचिका में जैकलीन फर्नांडीज ने मामले में अपने खिलाफ दायर एफआईआर को निरस्त करने की मांग की है. जस्टिस ज्योति सिंह की बेंच ने 29 जनवरी 2024 तक ईडी को जवाब-दाखिल करने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें :Money Laundering Case: जैकलीन फर्नांडीज को कोर्ट से बड़ी राहत, विदेश जाने के लिए नहीं लेनी होगी अनुमति
जैकलीन ने याचिका दायर कर कहा है कि उसके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं. जैकलीन ने कहा है कि सुकेश चंद्रशेखर ने तो उसके साथ फर्जीवाड़ा किया ही, अदिति सिंह ने भी उसके साथ फर्जीवाड़ा किया. जैकलीन ने कहा है कि उसे सुकेश चंद्रशेखर ने टारगेट किया और उसका मनी लाउंड्रिंग मामले में कोई हाथ नहीं है. जैकलीन ने सुकेश चंद्रशेखर के उस दावे को खारिज किया है कि वह उसके साथ रिलेशनशिप में हैं.