नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने सर गंगाराम अस्पताल की याचिका को सुनवाई करने के लिए स्वीकार कर लिया है. याचिका में अस्पताल ने उसके ख़िलाफ़ दिल्ली सरकार की तरफ से दर्ज करवाई गई FIR की कार्यवाही पर रोक लगाने की अपील की है. कोर्ट अगली सुनवाई 11 अगस्त को करेगा.
एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि गंगाराम अस्पताल में कोरोना टेस्ट के लिए आईसीएमआर की गाइंडलाइंस को फॉलो नहीं किया गया है. वहीं अस्पताल प्रबंधन ने इस बाबत राज्य सरकार की ओर से दर्ज एफआईआर को रद्द करने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है.