दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

UNHCR दफ्तर के सामने अफगानी नागरिकों की भीड़ पर हाईकोर्ट ने जताई चिंता - अफगानी नागरिकों की भीड़ से कोरोना का खतरा

दिल्ली हाईकोर्ट ने संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग के दफ्तर के सामने बड़ी संख्या में अफगानी नागरिकों के जुटने पर चिंता जताई है. कोर्ट ने कहा कि इस तरह की भीड़ से कोरोना फैलने का खतरा है. कोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस और नगर निगम को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा है कि लोगों के जुलूस और प्रदर्शनों को रेगुलेट करने के लिए क्या कदम उठाया गया है.

delhi-high-court-expressed-concern-over-gathering-of-afghan-citizens-in-front-of-united-nations-high-commission-office
UNHCR दफ्तर के सामने अफगानियों पर हाईकोर्ट चिंतित

By

Published : Sep 1, 2021, 8:14 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली के वसंत विहार स्थित संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग के दफ्तर के सामने बड़ी संख्या में अफगानी नागरिकों के जुटने पर चिंता जताई है. कोर्ट ने कहा कि इस तरह की भीड़ से कोरोना फैलने का खतरा है. अफगानी नागरिकों को हटाने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र और राज्य सरकार, दिल्ली पुलिस और नगर निगम को नोटिस जारी किया है.


कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि लोगों के जुलूस और प्रदर्शनों को रेगुलेट करने के लिए क्या कदम उठाया है. कोर्ट ने कहा कि क्या आपने सुप्रीम कोर्ट के मजदूर किसान शक्ति संगठन बनाम भारत सरकार पर दिए गए फैसले के तहत दिशा-निर्देश तैयार किया है. उस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन और धरने की इजाजत दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को इस संबंध में दिशा-निर्देश तैयार करने का निर्देश दिया था. हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा कि अगर धरना प्रदर्शनों को रेगुलेट करने के लिए कोई दिशा-निर्देश नहीं बनाया गया है तो उसका कारण बताएं.

रिफ्यूजी कार्ड को लेकर अफगानियों ने डाला UNHCR ऑफिस के बाहर डेरा

याचिका वसंत विहार वेलफेयर एसोसिएशन ने दायर की है. याचिका में कहा गया है कि वसंत विहार के बी ब्लॉक स्थित संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग के दफ्तर के सामने बड़ी संख्या में अफगानी नागरिक एकत्र होकर शरण की मांग कर रहे हैं. अफगानी नागरिक वहां के सार्वजनिक पार्कों और इलाकों में जमा हैं. पूरा इलाका प्रदर्शनकारियों के हुजूम से भरा पड़ा है. इतने लोगों के जमा होने से वहां के नागरिकों को कोरोना के संक्रमण का खतरा है. याचिका में मांग की गई है कि इन अफगानी नागरिकों को हटाने के दिशानिर्देश जारी किये जाएं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details