दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अभी रैपिड टेस्ट पर रोक, कम पॉजिटिव केस वाले इलाकों में होगा पूल टेस्ट- सत्येंद्र जैन - दिल्ली में कोरोना टेस्ट

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या तो बढ़ रही है, लेकिन बड़ी संख्या में लोग इस बीमारी से ठीक भी हो रहे हैं. कोरोना से जुड़े सभी पहलुओं को लेकर सत्येंद्र जैन ने मीडिया से बातचीत की.

Delhi health minister satyendra jain
दिल्ली में कोरोना मरीज

By

Published : Apr 22, 2020, 2:44 PM IST

नई दिल्ली: बीते दिन सामने आए 75 नए मामलों के साथ राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2156 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज कहा कि दिल्ली में अब तक 611 यानी 28 प्रतिशत मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं, वहीं अभी 1498 यानी करीब 72 प्रतिशत एक्टिव मरीज हैं. उन्होंने यह भी बताया कि अभी 27 मरीज आईसीयू में हैं, वहीं 5 वेंटिलेटर पर हैं.

दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन प्रेस कॉन्फ्रेंस
अभी रैपिड टेस्ट पर रोक
गौरतलब है कि आईसीएमआर ने रैपिड टेस्ट को लेकर अभी मना किया है, उधर राजस्थान सरकार ने इसके जरिए टेस्ट बंद कर दिया है. दिल्ली सरकार ने भी इसके जरिए कल तक टेस्ट किया था, दिल्ली में अब इसे लेकर क्या स्थिति है, इसपर सत्येंद्र जैन ने कहा कि हमने केवल फील्ड में रैपिड टेस्टिंग की थी और उसके रिजल्ट नेगेटिव आए थे. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने 2 दिन के लिए रैपिड टेस्ट पर रोक लगा दी है, उसके बाद फिर से शुरू करेंगे.
कम केस पर होगा पुल टेस्ट
दिल्ली सरकार की तरफ से पूल टेस्टिंग की भी बात कही जा रही थी. अब इसे लेकर क्या स्थिति है, इस सवाल पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि केंद्र सरकार की लेबोरेटरी की तरफ से हमें बताया गया कि अगर दो-ढाई परसेंट से कम केस पॉजिटिव हैं, तबपुल टेस्ट कराने का फायदा है, अन्यथा पुल के टेस्ट के बाद एक और टेस्ट कराना पड़ता है, तो जिन इलाकों में कम पॉजिटिव केस सामने आएंगे, वहां हम पुल टेस्ट कराएंगे.

दिल्ली में अच्छी स्थिति

सत्येंद्र जैन ने ये भी कहा कि जो भी फील्ड में सक्रिय हैं, उन सभी मीडिया कर्मियों का हम टेस्ट करा रहे हैं. दिल्ली में अभी कोरोना से मरने वालों की तुलना में कोरोना को मात देने वालों की संख्या काफी ज्यादा है, इसके मद्देनजर दिल्ली में कोरोना की गम्भीरता पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कल 75 नए केस आए और 180 लोग ठीक हुए, तो इसे हम अच्छी स्थिति ही कहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details