नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi high court) ने तीमारदारों और रिश्तेदारों को उनके मरीजों की स्थिति की अस्पताल और डॉक्टरों की ओर से रोजाना अपडेट देने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है. चीफ जस्टिस डीएन पटेल (Chief Justice DN Patel) की अध्यक्षता वाली बेंच ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि कई अस्पताल तो मरीजों की मौत होने पर ही तीमारदार को सूचित करते हैं.
मानव आवाज ट्रस्ट ने डाली याचिका
याचिका मानव आवाज ट्रस्ट (manav awaaz Human trust) के ट्रस्टी अभय जैन ने दायर किया था. याचिकाकर्ता की ओर से वकील ऋषभ जैन ने कहा था कि सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कोरोना से संक्रमित मरीजों को रियायती और निष्पक्ष इलाज के अधिकार है. अस्पतालों और डॉक्टरों को मरीजों के तीमारदारों और रिश्तेदारों को इन मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में रोजाना जानकारी देना चाहिए, लेकिन इसे लेकर कोई दिशानिर्देश जारी नहीं किया गया है. ये संविधान की धारा 21 का उल्लंघन (Violation of section 21) है.