दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

G20 समिट के बाद भी चमकती रहेगी दिल्ली, शहर चमकाने के लिए पूरे विभाग के साथ ग्राउंड जीरो पर उतरीं मंत्री आतिशी - मंगलवार को मंत्री आतिशी दिखीं एक्शन में

जी20 के बाद भी दिल्ली में सौंदर्यीकरण जारी रहेगा. मंत्री आतिशी ने PWD विभाग के साथ मिलकर मंगलवार को खुद ग्राउंड जीरो पर पहुंची और कहा कि इस दौरान हम ये भी ध्यान रखेंगे कि G20 शिखर सम्मेलन के दौरान किए गए सौंदर्यीकरण कार्य, विशेष रूप से फव्वारे और मूर्तियां क्षतिग्रस्त न हों. इसके लिए एजेंसियों को जिम्मेदारी दी जाएगी.

delhi maintain beautification
delhi maintain beautification

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 12, 2023, 6:26 PM IST

नई दिल्लीः G20 समिट के दौरान दिल्ली की चमक जो दुनिया ने देखी उस चमक को बरकरार रखने के लिए दिल्ली सरकार ने भी मन बना लिया है. केवल मन ही नहीं बनाया है मंगलवार को इसके मद्देनजर उनकी कवायद जमीन पर दिखाई दी. पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी अपने पूरे विभाग के साथ दिल्ली के कई जगहों का मुआयाना करती नजर आईं. उन्होंने अधिकारियों के साथ साकेत में प्रेस एन्क्लेव रोड, मंदिर मार्ग सहित की 4 मुख्य सड़कों का निरीक्षण किया और उन्हें सड़कों को रिडिजाइन कर स्वच्छ, सुंदर और यूजर फ्रेंडली बनाने के निर्देश दिए.

आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार का ये दिल्ली वालों से वादा है कि जैसे जी-20 समिट के दौरान दिल्ली के कुछ हिस्सों को चमकाया गया. नया स्वरूप दिया गया. उसी तरह अब दिल्ली की सभी सड़कों को शानदार बनाया जाएगा. इसके मद्देनजर जो अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, उसमें सड़कों की ब्लैक टॉपिंग, सड़कों को रिडिजाइन, हॉर्टिकल्चर का खास ख्याल, ड्रेनेज सिस्टम बेहतर और साथ ही सड़कों पर लाइट्स का बेहतर प्रबंध शामिल है. जी-20 के दौरान दिल्ली के कुछ हिस्सों को चमकाया गया. उनकी रंगत बदली गई. वैसे ही अब दिल्ली की सभी सड़कों को चमकाया जायेगा.

मंत्री आतिशी ने इस दिशा में अधिकारियों के साथ दक्षिणी दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण कर समीक्षा की. कैसे दिल्ली की सड़कों को बेहतर बनाया जा सकता है, फुटपाथ को नया स्वरूप दिया जा सकता है. हॉर्टिकल्चर के साथ कैसे पूरे स्ट्रेच को खूबसूरत बनाया जा सकता है. साथ ही जरुरत के अनुसार सड़कों को रिडिजाइन किया जा सकता है. दिल्ली सरकार के ये प्रयास काबिल-ए तारीफ है, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है.

ये भी पढें -G20 Summit: अभी और चमकेंगी दिल्ली की सड़कें, होगा पुनर्निर्माण और सुंदरीकरण

ये भी पढें -G-20 Summit के बाद बोले दिल्लीवासी, हर दिन ऐसे ही चमकती रहे दिल्ली,सफाई का रखेंगे ख्याल

ABOUT THE AUTHOR

...view details