नई दिल्लीः G20 समिट के दौरान दिल्ली की चमक जो दुनिया ने देखी उस चमक को बरकरार रखने के लिए दिल्ली सरकार ने भी मन बना लिया है. केवल मन ही नहीं बनाया है मंगलवार को इसके मद्देनजर उनकी कवायद जमीन पर दिखाई दी. पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी अपने पूरे विभाग के साथ दिल्ली के कई जगहों का मुआयाना करती नजर आईं. उन्होंने अधिकारियों के साथ साकेत में प्रेस एन्क्लेव रोड, मंदिर मार्ग सहित की 4 मुख्य सड़कों का निरीक्षण किया और उन्हें सड़कों को रिडिजाइन कर स्वच्छ, सुंदर और यूजर फ्रेंडली बनाने के निर्देश दिए.
आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार का ये दिल्ली वालों से वादा है कि जैसे जी-20 समिट के दौरान दिल्ली के कुछ हिस्सों को चमकाया गया. नया स्वरूप दिया गया. उसी तरह अब दिल्ली की सभी सड़कों को शानदार बनाया जाएगा. इसके मद्देनजर जो अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, उसमें सड़कों की ब्लैक टॉपिंग, सड़कों को रिडिजाइन, हॉर्टिकल्चर का खास ख्याल, ड्रेनेज सिस्टम बेहतर और साथ ही सड़कों पर लाइट्स का बेहतर प्रबंध शामिल है. जी-20 के दौरान दिल्ली के कुछ हिस्सों को चमकाया गया. उनकी रंगत बदली गई. वैसे ही अब दिल्ली की सभी सड़कों को चमकाया जायेगा.