नई दिल्ली:दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि अपनी बहादुरी से समाज की रक्षा करने वाले लोगों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर बहादुरी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इसको लेकर दिल्ली सरकार के विभाग शिक्षा निदेशालय द्वारा एक सर्कुलर जारी किया गया है, जिसमें पुरस्कार से संबंधित जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
गौरतलब है कि बहादुरी पुरस्कार पाने के लिए ऐसा कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है, जिसने 1 सितंबर 2018 से 31 अगस्त 2020 के बीच किसी भी तरह की बहादुरी द्वारा समाज की रक्षा की हो. इसके लिए दिल्ली का हर व्यक्ति आवेदन कर सकता है, चाहे वो किसी भी वर्ग का हो.
'दिल्ली वीरता पुरस्कार'
अपनी बहादुरी या समझदारी से किसी संकटपूर्ण स्थिति में अपनी जान पर खेलकर दूसरों की रक्षा करने वाले लोगों को दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली वीरता पुरस्कार दिया जाएगा. इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा और प्रोत्साहन मिलेगा और समय आने पर वो भी अपनी वीरता का प्रदर्शन कर समाज के हित के लिए काम कर सकेंगे.