दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने शनिवार को भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा वाले कल से आप नेता मनीष सिसोदिया के खिलाफ झूठी खबरें फैला रहे हैं. भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मनीष सिसोदिया को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. सोशल मीडिया से लेकर न्यूज चैनलों पर गलत खबर प्लांट कर चलवाई जा रही है कि ईडी ने मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी की करोड़ों की संपत्ति जब्त की है.
आतिशी ने ईडी का एक ऑर्डर दिखाते हुए कहा कि ईडी ने अपने ऑर्डर में खुद पीएम मोदी के के झूठ का पर्दाफाश किया है. ईडी के इन कागज को पढ़ें तो 81,49,738 रूपए की प्रॉपर्टी अटैच की गई है. मनीष जब साल 2005 में पत्रकार थे तो अपनी कमाई से यह घर लिया था. वह तब राजनीति में नहीं थे. भाजपा जो झूठी खबर फैला रही है, वह बताए कि एक्साइज पॉलिसी की कमाई से यह घर कैसे बना.
ईडी की डॉक्यूमेंट में क्या है?
आतिशी ने कहा कि ईडी की डॉक्यूमेंट में गाजियाबाद में 5 लाख का फ्लैट, मयूर विहार दिल्ली में 65 लाख का फ्लैट, एक बैंक खाता जिसमें, 11 लाख 49 हजार रूपए हैं जो मनीष का सैलरी अकाउंट हैं, का जिक्र है.
हम कफन बांध कर निकले हैंः आतिशी
आतिशी ने कहा कि भाजपा और मोदी मनीष को बदनाम करना चाहते हैं, क्योंकि मनीष दिल्ली के लाखों गरीब बच्चों का भविष्य बना रहे थे. यह उनसे बर्दाश्त नहीं हो रहा है. यह चाहते हैं कि मनीष को सीबीआई-ईडी का इतना डर दिखाया जाए कि वह आखिर में भाजपा ज्वाइन कर ले. लेकिन हम उनसे कहना चाहते हैं कि हम सिर पर कफन बांध कर निकले हैं. हम सीबीआई और ईडी से डरने वाले नहीं है.
ये भी पढ़ेंः Delhi Liquor Scam: ED की बड़ी कार्रवाई, मनीष सिसोदिया, उनकी पत्नी सीमा की संपत्ति अटैच
आतिशी ने कहा कि ईडी की डॉक्यूमेंट देखने के बाद भाजपा और पीएम को सिसोदिया और उनके परिवार से माफी मांगनी चाहिए. अभी तक मनीष द्वारा ना तो किसी प्रॉपर्टी को और ना ही किसी कैश को लेने का कोई भी सबूत सरकार के पास है. मगर फिर भी इन्होंने उन्हें पिछले 4 महीनों से जेल में डाला हुआ है. लोगों ने कभी सोचा नहीं था कि एक दिन ऐसा आएगा, जब भारत जैसे महान देश को ऐसा प्रधानमंत्री मिलेगा, जो इस तरह खुलेआम झूठ बोलकर अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों को खत्म करने की कोशिश करेगा.
केजरीवाल ने भी साधा पीएम मोदी पर निशानाः वहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ईडी के दस्तावेज के मुताबिक पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जब्त की गई संपत्ति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने कहा कि ईडी ने सिर्फ 80 लाख की संपत्ति जब्त की है, वो भी 2018 के पहले की अर्जित संपत्ति है. तब एक्साइज पॉलिसी भी नहीं बनी थी. पूरी संपत्ति एक नंबर की है. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री जी, जब आपको मनीष सिसोदिया के खिलाफ कुछ नहीं मिला तो आपने ईडी के जरिए मनीष को बदनाम करना चालू कर दिया?
उन्होंने कहा कि लोगों ने कभी सोचा नहीं था कि एक दिन ऐसा आएगा, जब भारत जैसे महान देश को ऐसा प्रधानमंत्री मिलेगा, जो इस तरह खुलेआम झूठ बोलकर अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों को खत्म करने की कोशिश करेगा. असली भ्रष्टाचारी कौन हैं, ये आप भी जानते हैं. हिम्मत है तो उन्हें पकड़ कर दिखाइए.
ये भी पढ़ेंः Sisodia bail plea rejected: कोर्ट ने कहा- शराब घोटाले के आर्किटेक्ट हैं..., पढ़ें कोर्ट की तीखी टिप्पणी