नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान 6 और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इन मरीजों के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 26 पहुंच चुकी है. स्वास्थ विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार यानि आज जो जनता कर्फ्यू लगाया गया है, इसके सकारात्मक परिणाम रहे, तो सोमवार से दिल्ली को भी राजस्थान की तर्ज पर शटडाउन किया जा सकता है.
जनता कर्फ्यू के बाद, कोरोना से बचाने के लिए दिल्ली में हो सकता है शटडाउन! - दिल्ली विधानसभा कोरोना
भारत में अभी कोरोना वायरस के संक्रमण दूसरा चरण चल रहा है. अभी इस पर नियंत्रण नहीं किया जा सका तो आने वाले समय में ये विकराल रूप ले सकता है. बेहद जरूरी है कि लोगों को एकत्रित ना होने दें.
जनता कर्फ्यू
एक दिन में पूरा किया जाएगा बजट सत्र
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए ही दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 5 दिन की बजाय एक दिन में संपन्न किया जाएगा. सोमवार को ही बजट सत्र की शुरुआत होगी. वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया अपना बजट पेश करेंगे और इसके साथ ही महज 3 घंटे की कार्रवाई में बजट सत्र खत्म कर दिया जाएगा.