नई दिल्ली:देश में कम होते कोरोना के मामलों के बीच अब बर्ड फ्लू का खतरा सामने आ गया है. कई राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार भी एहतियाती कदम उठा रही है. केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, दिल्ली सरकार ने दिशा निर्देश जारी किए हैं. सरकार ने आदेश दिया है कि पक्षियों की मौत से संबंधित कोई भी मामला सामने आने पर तुरंत पशुपालन यूनिट को रिपोर्ट किया जाए.
बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट पर दिल्ली 24 घंटे सर्विलांस जारी
दिल्ली के पशुपालन विभाग को अब अलर्ट कर दिया गया है. एनीमल हस्बेंडरी डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट पर है. इसके लिए सभी जिलों में 11 टीमें बनाई गईं हैं. कुल मिलाकर 48 डॉक्टर इसके लिए लगाए गए हैं और 24 घंटे सर्विलांस जारी है. दिल्ली सरकार की तरफ से इसे लेकर स्पष्ट आदेश दिया गया है कि किसी भी कारण पक्षियों की मौत होने पर तुरंत उसका सैम्पल टेस्ट किया जाए.
डीडीए और एमसीडी को भी आदेश
बता दें कि अभी दिल्ली में बर्ड फ्लू से संबंधित कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन हरियाणा और राजस्थान जैसे पड़ोसी राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद से सरकार अलर्ट पर है. दिल्ली सरकार ने बर्ड फ्लू के मद्देनजर दिल्ली के पार्कों की देखरेख करने वाली एजेंसियां जैसे डीडीए और नगर निगमों को अलर्ट पर रहने और मॉनिटरिंग बढ़ाने का आदेश दिया है. दिल्ली सरकार ने अपने विभिन्न वन अभ्यारण्य को भी हाई अलर्ट पर रखा है.