नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी जनता के बीच जनमत संग्रह कराएगी. इसके तहत आप पार्टी जनता से ये जानने की कोशिश करेगी कि सीएम अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा देना चाहिए या जेल से ही सरकार चलानी चाहिए. राजधानी में नुक्कड़ सभाओं जरिए भी जनता से राय ली जायगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने AAP के विधायकों, पार्षदों और नेताओं की बैठक में यह फैसला लिया. शराब घोटाले की जांच अब सीएम केजरीवाल तक पहुंच चुकी है. आप के तमाम नेताओं ने आशंका जाहिर की है कि उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है. मामले मे ईडी ने पहले ही आप के कई नेताओं की गिरफ्तार की है. दिल्ली की जनता ने इस मामले को लेकर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
जनता का कोई रोल नहीं:दिल्ली के रहने वाले विनोद कुमार ने कहा कि अगर केजरीवाल ने कुछ गलत काम नहीं किया है तो डरने की जरूरत नही है. रहा सवाल जनता से पूछने और जनता की राय लेने का तो जनता इस पूरे मामले पर कुछ नहीं बोलेगी, क्योंकि इसमें जनता का कोई रोल नहीं है. कुमार ने कहा कि ना तो केजरीवाल ने जनता से पूछ कर कोई काम किया है, ना ही दिल्ली की मिडिल क्लास को केजरीवाल की सरकार से कोई फायदा हुआ है और उन्हें इस बात से कोई मतलब नहीं है. मुख्यमंत्री जेल में रहे या बाहर रहे या फिर इस्तीफा दे, इससे कोई मतलब नहीं है. उन्होंने दिल्ली में घोटाला जनता से पूछ कर नहीं किया. हां कुछ गरीब वर्ग के लोग हैं, जो अभी भी केजरीवाल को सही ठहराएंगे.
सीएम अपना रहे हथकंडे: दिल्ली के निवासी सूर्य वर्मा ने कहा कि जब दिल्ली के मुख्यमंत्री के ऊपर शिकंजा कसा जा रहा है तो अब वह ऐसे हथकंडे अपनाने लगे हैं. जनता से सवाल पूछना या जनता से पूछ कर केजरीवाल राजनीति नहीं कर रहे, तो अब जनता इस पर क्या बोलेगी. दिल्ली सरकार को जिस तरह से पॉल्यूशन को लेकर फटकार लगाई गई है, सभी ने देखा है.