दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जनमत सत्याग्रह पर दिल्लीवासियों ने कहा, सीएम अपना रहे बचाव के हथकंडे; जनता का नहीं है कोई रोल

आम आदमी पार्टी जनता के बीच जनमत संग्रह कराने की तैयारी कर रही है. ऐसे में पढ़िए इस खबर में कि आखिर दिल्ली की जनता का इस जनमत संग्रह को लेकर क्या कहना है. लोग आप की इस पहल को कैसे देखते हैं और इस बारे में उनके क्या विचार हैं...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 8, 2023, 10:17 PM IST

जनमत संग्रह पर आम जनता की राय

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी जनता के बीच जनमत संग्रह कराएगी. इसके तहत आप पार्टी जनता से ये जानने की कोशिश करेगी कि सीएम अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा देना चाहिए या जेल से ही सरकार चलानी चाहिए. राजधानी में नुक्कड़ सभाओं जरिए भी जनता से राय ली जायगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने AAP के विधायकों, पार्षदों और नेताओं की बैठक में यह फैसला लिया. शराब घोटाले की जांच अब सीएम केजरीवाल तक पहुंच चुकी है. आप के तमाम नेताओं ने आशंका जाहिर की है कि उन्‍हें गिरफ्तार किया जा सकता है. मामले मे ईडी ने पहले ही आप के कई नेताओं की गिरफ्तार की है. दिल्ली की जनता ने इस मामले को लेकर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

जनता का कोई रोल नहीं:दिल्ली के रहने वाले विनोद कुमार ने कहा कि अगर केजरीवाल ने कुछ गलत काम नहीं किया है तो डरने की जरूरत नही है. रहा सवाल जनता से पूछने और जनता की राय लेने का तो जनता इस पूरे मामले पर कुछ नहीं बोलेगी, क्योंकि इसमें जनता का कोई रोल नहीं है. कुमार ने कहा कि ना तो केजरीवाल ने जनता से पूछ कर कोई काम किया है, ना ही दिल्ली की मिडिल क्लास को केजरीवाल की सरकार से कोई फायदा हुआ है और उन्हें इस बात से कोई मतलब नहीं है. मुख्यमंत्री जेल में रहे या बाहर रहे या फिर इस्तीफा दे, इससे कोई मतलब नहीं है. उन्होंने दिल्ली में घोटाला जनता से पूछ कर नहीं किया. हां कुछ गरीब वर्ग के लोग हैं, जो अभी भी केजरीवाल को सही ठहराएंगे.

सीएम अपना रहे हथकंडे: दिल्ली के निवासी सूर्य वर्मा ने कहा कि जब दिल्ली के मुख्यमंत्री के ऊपर शिकंजा कसा जा रहा है तो अब वह ऐसे हथकंडे अपनाने लगे हैं. जनता से सवाल पूछना या जनता से पूछ कर केजरीवाल राजनीति नहीं कर रहे, तो अब जनता इस पर क्या बोलेगी. दिल्ली सरकार को जिस तरह से पॉल्यूशन को लेकर फटकार लगाई गई है, सभी ने देखा है.

वहीं, हरभजन सिंह नाम के युवक ने कहा कि मुख्यमंत्री के ऊपर ईडी का शिकंजा कस चुका है, यह सिर्फ बचने के लिए जनता के बीच जनमत संग्रह करने की बात कही जा रही है. क्या इन लोगों ने जनता से पूछा था कि हम भ्रष्टाचार कर लें, तो फिर जनता इस पर क्या जवाब देगी. इन लोगों ने किस तरह से दिल्ली में भ्रष्टाचार किया है और उनके नेता मंत्री जेल में हैं ये अब सभी को पता है.

ये भी पढ़ें:विधायकों की बैठक के बाद AAP ने कहा- अगर ईडी मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करती है तो जेल से ही चलेगी हमारी सरकार

दिल्ली के विकास पर लें जनता की राय: दिल्लीवासी मेवा राम ने सवाल पर कहा कि दिल्ली में आज पॉल्यूशन का स्तर काफी बढ़ गया है. सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद करोड़ों की लागत से बने स्मोक टावर को चालू किया गया. दिल्ली में जगह-जगह सड़के खराब है, सड़कों में गड्ढे हैं लेकिन जब शिकंजा इनके ऊपर कसा जा रहा है तब यह जनता के बीच जाकर राय लेंगे उनकी रायशुमारी लेंगे. इससे पहले इन लोगों ने जनता की राय क्यों नहीं ली. दिल्ली में विकास को लेकर जनता की राय क्यों नहीं ली गई. जब सत्ता में आने से पहले उन्होंने कहा था कि हम जनता की राय के बिना कोई काम नहीं करेंगे, तो फिर दिल्ली में जगह-जगह शराब की दुकान है क्यों खुली गई.

ये भी पढ़ें:भाजपा का AAP पर तंज, कहा- CM को दिल्ली की परवाह नहीं, उन्हे अपनी धर्मपत्नी को सीएम बनाने की चिंता है

ABOUT THE AUTHOR

...view details