दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सरकारी अस्पतालों के गैर-जिम्मेदाराना रवैये की हेल्प डेस्क पर करें शिकायत

दिल्ली सरकार को शिकायतें मिल रही थी कि यहां अस्पताल मरीजों को भर्ती नहीं कर रहा है. वहीं कई लोगों ने इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने 28 अस्पतालों में हेल्प डेस्क बनाने का निर्णय लिया है.

delhi government set up help desk for patient in 28 hospital due complaint
सरकारी अस्पताल हेल्प डेस्क

By

Published : Jun 8, 2020, 1:23 PM IST

नई दिल्लीः कोरोना काल में जिस तरह दिल्ली सरकार को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भर्ती नहीं हो रही, उपचार न मिलने के कारण कई कोरोना संक्रमित शख्स की अस्पताल के बाहर मौत हो गई.

दिल्ली सरकार ने 28 अस्पतालों में बनाए हेल्प डेस्क

इन शिकायतों के बाद अब दिल्ली सरकार ने अपने अधीन आने वाले 28 अस्पतालों में एक हेल्प डेस्क बनाया है. इस हेल्प डेस्क पर 12-12 घंटे की शिफ्ट में दिल्ली सरकार के दो-दो कर्मचारी मरीजों की सहायता के लिए तैनात रहेंगे.

लोग कर सकेंगे शिकायत

दिल्ली सरकार ने जारी किए आदेश

दिल्ली सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. सरकार की ओर से हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मचारियों की सूची भी सार्वजनिक कर दी गई है. अस्पतालों में नाइट शिफ्ट के दौरान एक कॉन्स्टेबल को ही तैनात किया जाएगा.

हेल्प डेस्क बनाने का निर्णय

सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अस्पतालों में हेल्प डेस्क के कामकाज की निगरानी करने का दायित्व संबंधित इलाके के एसडीएम का होगा. उधर, दिल्ली सरकार ने अब अस्पतालों में केवल दिल्ली में रहने वालों के ही इलाज का फैसला लिया है.

28 अस्पतालों में हेल्प डेस्क लगाया

अब सरकार के लिए बड़ी चुनौती भी है कि कोरोना संक्रमित अगर कोई मरीज अस्पताल पहुंचता है तो, उसकी हर संभव मदद हो. उसे अस्पताल में भर्ती किया जा सके. इसी मकसद से दिल्ली सरकार ने अपने 28 अस्पतालों में हेल्प डेस्क बनाया है.

बता दें कि दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. आंकड़ा 28 हजार को भी पार कर चुका है. अब कोरोना वायरस का संक्रमण किस तरह कम्युनिटी स्तर पर फैल रहा है. आने वाले दिनों में यह आंकड़ा एक लाख को भी पार कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details