नई दिल्लीःदिल्ली नगर निगम की तरफ से दिल्ली सरकार को 16 फरवरी को मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों का चुनाव कराने का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्वीकृति दे दी है. दिल्ली सरकार 16 फरवरी को मेयर चुनाव करवाने के लिए तैयार है.
बीते 6 फरवरी को मेयर चुनाव के लिए बुलाई गई सदन की बैठक में भी हंगामा हुआ और बैठक स्थगित हो गई. तब आम आदमी पार्टी की ओर से मेयर पद की प्रत्याशी शैली ओबरॉय ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मेयर चुनाव कराने की मांग की थी. बुधवार को उस पर संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उपराज्यपाल, दिल्ली सरकार, एमसीडी और पीठासीन अधिकारी को नोटिस भेजा है. सोमवार को इस मामले पर अगली सुनवाई होगी.
पहले तीन बार टल चुका है मेयर चुनावः बता दें कि अभी तक तीन बार मेयर का चुनाव टल चुका है. पहली बार 6 जनवरी और दूसरी बार 24 जनवरी को हंगामे के कारण तीन बार मेयर का चुनाव टल चुका है. निगम सदन की बैठक 6 जनवरी को पहली बार बुलाई गई थी, तब भी मनोनीत पार्षदों पर हंगामा हुआ था. आम आदमी पार्टी का कहना था कि मनोनीत पार्षदों से वोट कराने की कोशिश हो रही है. दूसरी बार 24 जनवरी को बैठक बुलाई गई, इसमें पार्षदों की शपथ तो हो गई लेकिन जैसे ही मेयर चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई तो फिर हंगामा हुआ.