नई दिल्लीः लॉकडाउन के बाद दिल्ली सरकार बार-बार दिहाड़ी मजदूरों से पलायन को रोकने की अपील कर रही है. साथ ही दिल्ली के स्कूलों में खाने के सेंटर भी बनाए गए हैं. उन्हीं सेंटरों में से एक बख्तावरपुर के सरकारी स्कूल स्कूल की पड़ताल करने के लिए ईटीवी भारत की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची. जहां करीब 200 से ज्यादा दिहाड़ी मजदूर खाने का इंतजार कर रहे थे. ज्यादातर लोगों ने चेहरे को मास्क या अन्य कपड़े से ढका हुआ था.
सभी की सुरक्षा का है इंतजाम
ईटीवी भारत की टीम ने राजकीय सर्वोदय विद्यालय बख्तावरपुर स्कूल के प्रिंसिपल ईश्वर सिंह वर्मा से बातचीत भी की, उन्होंने बताया कि जो लोग दिल्ली से पलायन कर रहे हैं, उनको रोकने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा खाने के सेंटर बनाए गए हैं. करीब 500 लोगों के खाने की व्यवस्था की गई है. खाने से पहले उन्हें सैनिटाइज कराया जाता है ओर कमरों में बैठाकर खाना खिलाया जाता है.