नई दिल्ली: मंगलवार सेदिल्ली में शराब पीने वालों को अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. दिल्ली सरकार ने शराब के एमआरपी पर 70 प्रतिशत स्पेशल कोरोना फीस लगाई है. शराब की बढ़ी हुई दरें मंगलवार 5 मई से लागू होंगी.
शराब पर दिल्ली सरकार ने लगाया कोरोना टैक्स
आपको बता दे कि सोमवार को दिल्ली के सभी सरकारी शराब की दुकान एक लंबे समय के बाद खुली थी, जिसके कारण लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी. कई जगह पुलिस को बल का प्रयोग कर लोगों को हटाना पड़ा था.
जिसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साफ कहा था कि अगर अब हमें पता चला कि कहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है, तो हमें उस क्षेत्र को सील करना पड़ेगा. फिर सरकार ने जो भी वहां पर रियायतें दी हैं, वह सभी रियायतें वापस ले ली जाएंगी.
लोगों की भीड़ होगी कम
दिल्ली में शराब की कीमत 70 फीसदी बढ़ाने के संबंध में अबकारी विभाग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सरकार के इस कदम के बाद निश्चित रूप से शराब के खरीदारों की भीड़ में कमी आएगी. सोमवार को कई जगह यह देखने में आया था कि शराब के दुकानों के इर्दगिर्द सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा गया था. अब शराब की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के बाद उम्मीद है कि कम संख्या में लोग शराब खरीदने के लिए घर से निकलेंगे.