नई दिल्ली: युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बनकर उभरे दिल्ली के 24 बुजुर्गों को सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ‘वरिष्ठ सम्मान’ देकर सम्मानित किया. शाह ऑडिटोरियम में आयोजित ‘वरिष्ठ सम्मान’ उत्सव के दौरान CM ने कहा कि हम हर पल संघर्ष करते हैं. जिस वक्त संघर्ष छोड़ते हैं, बुढ़ापा आ जाता है. दादी प्रकाशी तोमर जैसे तमाम बुजुर्ग हैं, जो नाम रौशन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस समाज में बुजुर्गों की सेवा और सम्मान नहीं होता है. वह समाज की कभी भी तरक्की नहीं कर सकता है. बुजुर्गों का हमारे ऊपर आशीर्वाद है. इसी वजह से हम दिन दूनी-रात चैगुनी तरक्की कर रहे हैं.
उम्र सिर्फ एक संख्याः उन्होंने कहा कि ‘वरिष्ठ सम्मान’ के लिए आवेदन मांगे गए थे और 133 आवेदन मिले. केजरीवाल ने वाट्सएप पर आए एक मैसेज का जिक्र किया. जिसमें लिखा था, ‘‘उम्र सिर्फ संख्या है. दादी प्रकाशी तोमर ने 65 साल की उम्र में शूटिंग शुरू की थी. नजफगढ़ देहात के मलिकपुर गांव की 94 साल की भगवानी देवी ने फिनलैंड वल्र्ड मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया था. हरियाणा की चरखी दादरी की 105 वर्षीय दादी राम बाई ने 100 मीटर की फर्राटा रेस 45 सेकेंड में पूरी कर रिकॉर्ड बनाया. जम्मू की स्टार जोड़ी 68 वर्षीय तरसेम लाल बसोत्रा और 62 वर्षीय सुदेश बसोत्रा ने माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप 5364 मीटर की चढ़ाई पूरा करके देश का नाम रौशन किया था. जिंदगी खुश रहने का नाम है. खुश रहने के लिए उम्र महत्वपूर्ण नहीं है.
दिल्ली सरकार ने बुजुर्गों को किया सम्मानित, CM केजरीवाल बोले- उनके आशीर्वाद से कर रहे तरक्की - CM अरविंद केजरीवाल
दिल्ली सरकार ने मंगलवार को युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बनकर उभरे दिल्ली के 24 बुजुर्गों को सम्मानित किया. इस दौराना CM अरविंद केजरीवाल ने सबसे एकजुट होकर काम करने की अपील की.
प्रतिष्ठित वरिष्ठ नागरिक सम्मान
वरिष्ठ नागरिकों को पांच क्षेत्रों में किया सम्मानितः दिल्ली सरकार के समाज कल्याण विभाग ने 2020-21 में वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करने के लिए ‘वरिष्ठ सम्मान’ उत्सव की घोषणा की थी. विभाग ने 75 या इससे अधिक आयु के लोगों से पांच क्षेत्रों में सम्मानित करने के लिए आवेदन मांगा था. जिसमें प्रतिष्ठित वरिष्ठ, कला और संस्कृति, खेल, मेडिकल और स्वतंत्रता सेनानी कटेगरी शामिल है.
प्रतिष्ठित वरिष्ठ नागरिक सम्मान
- एम. लाला, कोरोना वॉरियर.
- जयकिशन अग्रवाल, नेत्रहीन समाजसेवी.
- श्रीनिवास शर्मा, पर्यावरणविद.
- सेवानिवृत्त ग्रुप कैप्टन एस.सी. बेहरी, भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत.
- जीवन राम गुप्ता, वरिष्ठ नागरिकों की सहयता और सुविधा के लिए बनाई गई कई समितियों का हिस्सा रह चुके हैं.
- ज्ञान चंद जैन, आईटी और कंप्यूटर साइंस क्षेत्र में अहम योगदान. पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित हैं.
- हरीश श्रीवास्तव, ललित कला अकादमी और साहित्य कला परिषद में महत्वपूर्ण भूमिका.
- जलाबला वैद्य, थिएटर कलाकार. अक्षरा थिएटर की संस्थापक सदस्य हैं.
- पंडित रास बिहारी दत्ता, सितार वादक और म्यूजिक कंपोजर हैं.
- आरएस. बिष्ट मूर्तिकार.
- रघुनाथ सिंह, टीवी और मीडिया जगत में उल्लेखनीय काम.
- वीएसके. सूद, संगम कला ग्रुप के संस्थापक.
- डाॅ. अनिल कुमार चतुर्वेदी, फिजिशियन.
- डॉ. शांति तलवार, पीडियाट्रिक सर्जन.
- शमशुल अशफाक, यूनानी दवाओं के विशेषज्ञ.
- डॉ. राजेंद्र नाथ श्रीवास्तव, पीडियाट्रिक और न्यूफ्रॉलाॅजिस्ट.
- विनोद कुमार, वरिष्ठ नागरिकों की सहायता, स्वास्थ और बढ़ती उम्र पर कई लेख लिखे हैं.
- डाॅ. चंद्र प्रकाश वर्मा, आयुर्वेदिक दवाओं के डॉक्टर. उपकार सेवा संस्थान के अध्यक्ष हैं.
- वैद्य ताराचंद शर्मा, आयुर्वेदिक दवाओं के डॉक्टर.
- ओमकार नाथ, मेडिसीन बाबा.
- एस.एन. कक्कड़, 1942 और 1947 में आजादी मूवमेंट का हिस्सा रहे.
Last Updated : Feb 21, 2023, 9:00 PM IST