दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों में खेल!, साढ़े 4 हजार से ज्यादा मृतकों का नहीं है रिकॉर्ड - दिल्ली में कोरोना से मौतें

दिल्ली में कोरोना महामारी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिसकी चपेट में हर दिन हजारों की संख्या में लोग आ रहे हैं. साथ ही मरने वाले भी सैकड़ों की संख्या में सामने आ रहे हैं. इसी बीच नगर निगम की तरफ से जारी अंतिम संस्कार के आंकड़े और दिल्ली सरकार के आंकड़ों में 4783 मृत लोगों का फर्क है. जिसको लेकर दिल्ली में एक बार फिर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.

4783 covid deaths have no record in delhi
कोरोना से हुई मौत

By

Published : May 16, 2021, 12:40 PM IST

Updated : May 16, 2021, 2:35 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले भले ही कम हो रहे, लेकिन इससे होने वाले मौत के आंकड़े अभी भी लोगों को डरा रहे हैं. दिल्ली सरकार के जरिए प्रतिदिन जारी किए जाने वाले हेल्थ बुलेटिन में कोरोना से मृत लोगों की संख्या होती है. लेकिन नगर निगम की तरफ से जारी अंतिम संस्कार के आंकड़े और दिल्ली सरकार के आंकड़ों में 4783 मृत लोगों का फर्क है या यूं कहें दिल्ली सरकार के रिकॉर्ड से 4783 मृत लोग गायब हैं.


आंकड़ों में है फर्क

दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों की माने तो 18 अप्रैल से लेकर 11 मई तक 8050 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. जिसका जिक्र सरकार के जारी किए जाने वाले हेल्थ बुलिटिन में किया गया है. वहीं दिल्ली के तीनों नगर निगम द्वारा श्मशान और कब्रिस्तान में किए गए अंतिम संस्कार के आंकड़ों की बात करें, तो 18 अप्रैल से लेकर 11 मई के बीच 12833 लोगों का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल हिसाब से किया गया है. यानी दिल्ली सरकार के जारी आंकड़ों से ज्यादा 4783 मृत लोगों का अंतिम संस्कार कोरोना विधि से दिल्ली नगर निगम के श्मशान और कब्रिस्तानों में किया गया है.

ये भी पढ़ें:-PM मोदी की आलोचना वाले पोस्टर चिपकाने का मामला, दिल्ली पुलिस ने 25 को किया गिरफ्तार

औसतन रोजाना 534 लोगों का हुआ अंतिम संस्कार

दिल्ली के तीनों नगर निगम द्वारा जारी आंकड़ों की माने तो 18 अप्रैल से लेकर 11 मई के बीच औसतन 534 लोगों का रोजाना अंतिम संस्कार कोरोना विधि से किया गया है. अगर आसान शब्दों में समझे तो 18 अप्रैल से लेकर 11 मई के बीच प्रति घंटे 22 लोगों का अंतिम संस्कार कोरोना विधि से हुआ है.

Last Updated : May 16, 2021, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details