नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने जी 20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर 8, 9 और 10 सितंबर को छुट्टी घोषित कर दी है. इस घोषित छुट्टी के दौरान दिल्ली सरकार और एमसीडी के सभी दफ्तर 3 तीन तक बंद रहेंगे. इसके साथ ही सभी स्कूलों में भी 3 दिनों के लिए छुट्टी रहेगी. जी20 शिखर सम्मेलन में इन तिथियों पर देश-विदेश के नेता आएगें. इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था और यातायात मैनेजमेंट के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है.
सम्मेलन के मुख्य कार्यक्रम आठ से 10 सितंबर के बीच होंगे. इस दौरान विदेशी मेहमानों को आने जाने में समस्या न हो और उनकी सुरक्षा में कोई खतरा उत्पन्न न हो, इसके लिए दिल्ली के सभी स्कूल, कॉलेज और ऑफिस तीन दिनों के लिए बंद किए हैं. प्रतिनिधिमंडल दिल्ली एनसीआर के अपने होटलों से प्रगति मैदान इंटरनेशनल प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर तक भी जाएंगे, जहां सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत ट्रैफिक बंद रहेगा. इससे रेगुलर ट्रैफिक बाधित होगा और लंबा रास्ता लेना पड़ेगा.
दिल्ली पुलिसकर्मियों को किया गया प्रशिक्षित: दिल्ली पुलिस की डीसीपी पीआरओ सुमन नलवा ने बताया कि किसी भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम को दिल्ली पुलिस बहुत पेशेवर तरीके से आयोजित करती है. जी 20 के लिए हमारी तैयारी कुछ महीनों से चल रही है. कई एजेंसियों के साथ समन्वय के साथ काम किया जा रहा है. तैनात किए जाने वाले स्टाफ की ट्रेनिंग कुछ महीने पहले ही शुरू कर दी गई थी. ट्रैफिक पुलिस सतर्क है और बड़े स्तर पर योजना बनाई जा रही है कि कौन से रूट लिए जाएंगे और ट्रैफिक को कैसे मैनेज किया जाएगा.