नई दिल्ली: देशभर में लॉकडाउन के बाद दिहाड़ी मजदूर और गरीब लोगों के लिए दो वक्त का खाना जुटाना मुश्किल हो गया है. वहीं राजधानी दिल्ली में भी लॉकडाउन के चलते कई गरीब लोगों का कामकाज ठप पड़ा है.
लोगों को खाने की कमी न हो इसके लिए दिल्ली सरकार ने दक्षिणी दिल्ली के भाटी माइंस में लोगों के लिए 2 टाइम खाने की व्यवस्था की है. यहां अभी काफी संख्या मजबूर लोग अपना पेट भरने आ रहे हैं. वहीं दिल्ली सरकार अन्य इलाकों में भी लगातार राहत कार्य चला रही है.