नई दिल्ली: राजधानी के नंद नगरी इलाके में मामूली कहासुनी पर एक महिला को 4 गोली मारने वाले शख्स को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी शाहरुख़ खान के पास से एक कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. इसे लेकर क्राइम ब्रांच ने आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है. वहीं गिरफ्तारी की जानकारी नंद नगरी पुलिस को दे दी गई है.
Delhi Crime: मामूली विवाद में 'शाहरुख खान' ने महिला को मारी 4 गोली, अरेस्ट - शाहरुख खान
हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे शाहरुख खान को इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार की देखरेख में एसआई पवन यादव की टीम ने छापा मारकर गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बेरोजगार है और पहले भी वाहन चोरी की वारदातों में शामिल रहा है.
डीसीपी राजेश देव के अनुसार क्राइम ब्रांच में तैनात हवलदार गुरचरण को सूचना मिली थी कि हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहा शाहरुख खान सुंदर नगरी ओ-ब्लॉक के पास आएगा. नंद नगरी में हुए हत्या प्रयास के मामले में पुलिस को उसकी तलाश है. इस जानकारी पर इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार की देखरेख में एसआई पवन यादव की टीम ने छापा मारकर उसे पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बेरोजगार है और पहले भी वाहन चोरी की वारदातों में शामिल रहा है.
बेटे को बचाने आई महिला को मारी थी गोली
आरोपी ने पुलिस को बताया कि बीते 23 जनवरी को उसके भाई से वहां रहने वाले युवक का झगड़ा हुआ था. उस समय उनके बीच समझौता हो गया. लेकिन अगले दिन वह उस शख्स को सबक सिखाने पहुंचा. उसने जैसे ही युवक पर गोली चलाई युवक की मां सामने आ गई. महिला को 4 गोलियां लगी. इस बाबत नंद नगरी थाने में हत्या प्रयास का मामला दर्ज किया गया था. उसके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. इसे लेकर भी आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है.