नई दिल्ली:कोविड-19 के 1 लाख 38 हजार से ज्यादा मामलों के साथ, भारत अब दुनिया के शीर्ष 10 देशों में शामिल हो चुका है, जहां ऐसे मामलों की संख्या सबसे अधिक है. वहीं राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के मामलों की संख्या 14 हजार के पार पहुंच चुकी है.
दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 635 मामले सामने आए, अब तक 276 मौत
भारत कोरोना संक्रमित मामलों में दुनिया के शीर्ष 10 देशों में शामिल हो चुका है. वहीं पिछले 24 घंटे में आए नए मरीजों के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले 14 हजार के पार पहुंच चुके हैं.
दिल्ली हेल्थ बुलेटिन
पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 635 मामले सामने आए हैं. जिसके बाद राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों का आकंड़ा 14053 पर पहुंच चुका हैं. जिनमें 7006 मामले एक्टिव हैं. वहीं 6771 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. अब तक दिल्ली में कोरोना संक्रमण से 276 लोगों की मौत हो चुकी है.