नई दिल्ली: राजधानी में मंगलवार को कोरोना संक्रमित छह मरीजों की मौत हो गई. इनमें से एक मरीज की मौत का प्राथमिक कारण कोरोना पाया गया है. जबकि पांच मरीजों की मौत का प्राथमिक कारण अन्य बीमारी है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1095 नए मरीज मिले. साथ ही 1106 मरीज ठीक हुए है. वहीं, संक्रमण दर 29.42 प्रतिशत से घटकर 22.74 प्रतिशत हो गई. 4815 लोगों ने कोरोना की जांच कराई. इसके साथ ही नए मामलों की तुलना में अधिक मरीज ठीक होने से सक्रिय मरीजों की संख्या 5011 से घटकर 4995 हो गई. इनमें से 3596 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
कोरोना संक्रमित 303 और 15 कोरोना के संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. 120 मरीज आईसीयू, 111 आक्सीजन सपोर्ट पर और 14 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों में से 247 मरीज दिल्ली के और 56 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं. 318 मरीजों के अस्पतालों में भर्ती होने की वजह से कोरोना आरक्षित कुल सात हजार 975 बेड में से अब सात हजार 657 बेड खाली हैं.