नई दिल्ली:दिल्ली में पॉल्यूशन का स्तर लगातार दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है. वहीं, देश समेत राजधानी दिल्ली में प्याज की कीमतें लगातार बढ़ रही है. बढ़ती प्याज की कीमतों और बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली कांग्रेस ने केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के खिलाफ अनोखे अंदाज में विरोध किया है. दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरविंद सिंह लवली के साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गले में प्याज की माला और ऑक्सीजन सिलिंडर से सांस लेते नजर आए.
लवली ने कहा कि जिस तरह से प्रदूषण का स्तर बढ़ा है वो अफसोस और चिंता का विषय है. केंद्र और दिल्ली सरकार के लिए ये शर्मनाक है. इनकी लापरवाही की वजह से ऐसे वातावरण में दिल्लीवासियों को रहना पड़ रहा है, क्योंकि दोनों सरकारों ने कोई काम नहीं किया. हमारे पार्षदों ने एक सप्ताह पहले निगम प्रशासन को चेताया था, बावजूद इसके सरकारों के कानों पर जूं नही रेंगी. वो समय दूर नहीं जब दिल्ली में GRAP 4 लग जायेगा. राजधानी की ऐसी हालत के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार जिम्मेदार है. अक्टूबर में ही सरकार जागती है. कल तक केंद्र सरकार दावा करती थी कि भारत का दुनिया भर में डंका बज रहा है, लेकिन देश की राजधानी में रह रहे विदेश के राजदूत भी चिंतित है कि प्रदूषण से कैसे निपटें.
अलग-अलग चौराहों पर मास्क बांटेगी कांग्रेसःशनिवार को दिल्ली के अलग-अलग चौराहों पर खासकर गरीबों के बीच कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मास्क बांटने का काम करेंगे. सरकार टेंपररी उपाय तभी लेती है जब समस्या सामने आ जाती है. दिल्ली में शीला सरकार के वक्त अमेरिका ने दिल्ली को क्लीन सिटी अवार्ड दिया था. 9,000 CNG की बसे उतारी गई थी. आज हमारी लायी हुई लौ फ्लोर बसें चल रही है, लेकिन वे भी अब पुरानी हो गई है.