नई दिल्ली:दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल चौधरी ने दिल्ली नगर निगम के प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्शन में बढ़ोतरी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि जब दिल्ली के लाखों लोग निष्ठा और इमानदारी से हाउस टैक्स भर रहे हैं, तो दिल्ली नगर निगम की मेयर चुनाव से पूर्व किए गए अपने वादों को पूरा करने में विफल क्यों साबित हो रही हैं. उनका प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्शन में बढ़ोतरी का बयान, लोगों का मुख्य समस्याओं से ध्यान हटाने का षडयंत्र है.
उन्होंने कहा, प्रॉपर्टी टैक्स का रिकॉर्ड कलेक्शन जनता की जागरुकता का प्रमाण है न कि आम आदमी पार्टी के गर्वनेंस मॉडल का. आम आदमी पार्टी ने हाउस टैक्स माफी का वादा करके इसके विपरित दुगना टैक्स वसूलकर जनता से धोखा क्यों कर रही है. दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम, जनता सुविधाएं मुहैया कराने में पूरी तरह विफल रही है. निगम में सरकार बनने के बावजूद आम आदमी पार्टी ने जनता के लिए जमीनी स्तर पर किसी भी योजना को तैयार नहीं किया है.
अनिल चौधरी ने कहा कि मॉनसून की पहली बारिश में दिल्ली में जलभराव और सड़के धसने की घटनाएं सामने आई. इसमें एक ऑटो ड्राइवर की ऑटो गड्ढे में गिरने से मौत हो गई. इसके लिए आम आदमी पार्टी की सरकार जिम्मेदार है. वहीं दिल्ली नगर निगम ने नालों से गाद निकालवाने के काम को अंतिम रूप देने के लिए 15 जून की तारीख दी थी, लेकिन पहली बारिश में ही दिल्ली की सड़कें तालाब बन गई. इससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. पीडब्लूडी मंत्री आतिशी 12 मंत्रालयों के बोझ तले इतनी दब गई हैं कि वे मॉनसून से पूर्व नालों से गाद निकालवाने में पूरी तरह विफल हुई हैं.