नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सियासत तेज हो गई है. दिल्ली कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल मार्ग पर स्थित भाजपा मुख्यालय और आम आदमी पार्टी के दफ्तर का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर केंद्र सरकार और आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया.
Delhi Air Pollution: दिल्ली कांग्रेस का प्रदर्शन, कहा- बढ़ते प्रदूषण के लिए केजरीवाल और केंद्र सरकार जिम्मेदार
दिल्ली में वायु प्रदूषण अपने चरम पर है. गुरुवार को राजधानी में बढ़ते प्रदूषण लेकर दिल्ली कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केजरीवाल और केंद्र सरकार निकम्मी है. दिल्ली वासियों को अपने दम पर जीने के लिए छोड़ दिया है. Delhi Air Pollution, Delhi Pollution Update, pollution prevention in Delhi
Published : Nov 9, 2023, 5:57 PM IST
पंडित दीनदयाल मार्ग पर स्थित दिल्ली कांग्रेस कार्यालय पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंह लवली की देखरेख में यह प्रदर्शन किया गया. हाथों में पोस्टर बैनर और मुंह पर मास्क लगाए हुए कार्यकर्ता नजर आए. इस दौरान एक एंबुलेंस भी नजर आई, जो चर्चा का विषय बना है. एंबुलेंस में एक व्यक्ति को ऑक्सीजन सिलेंडर द्वारा सांस लेते दिखाया गया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण के लिए दोनों ही पार्टियां जिम्मेदार है. पंजाब में लगातार पराली जल रही है. इधर दिल्ली का दम घुट रहा है.
दिल्ली कांग्रेस के पूर्व मंत्री नरेंद्र कुमार का कहना है कि दिल्ली में लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. लोगों का दम घुट रहा है. दूसरी तरफ सिर्फ एक दूसरे के खिलाफ आरोप प्रत्यारोप की राजनीति दोनों पार्टियां कर रही है. इस समय यहां की स्थिति बहुत खराब है. वहीं, कांग्रेस की पूर्व निगम पार्षद पुष्पा सिंह का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार और दिल्ली के आम आदमी पार्टी दोनों ही सरकार निकम्मी है. कुछ काम नहीं कर रही सिर्फ दिल्ली वासियों को अपने दम पर जीने के लिए छोड़ दिया है.