नई दिल्लीः कोविड-19 के मुद्दे पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी लगातार दिल्ली सरकार को घेरते रहे हैं. कुछ दिन पहले भी अनिल चौधरी ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि दिल्ली सरकार की निष्क्रियता और अक्षमता के कारण ही जनता को कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने का सामना करना पड़ रहा है.
मजदूरों का Video ट्वीट कर अनिल चौधरी ने केजरीवाल सरकार को घेरा
प्रवासी मजदूरों की समस्या पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने केजरीवाल सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने प्रवासी लोगों के लिए कुछ नहीं किया.
इसी बीच पलायन और प्रवासी मजदूरों की समस्या पर भी अनिल चौधरी ने केजरीवाल सरकार को घेरा है. घर आए लोगों का वीडियो ट्वीट कर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि ये श्रमिक परिवार अपने घर छत्तीसगढ़, बिलासपुर जाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने इन लोगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं किया.
डीएम का शुक्रिया करते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग डीएम ऑफिस गए, तो मेरे घर का पता इनको दे दिया गया. उन्होंने कहा कि डीएम साहब का धन्यवाद हम पर विश्वास दिखाने के लिए. हम इन सभी को उनके घर तक जरूर पहुंचाएंगे. इस पहले अनिल चौधरी ने केजरीवाल सरकार के राशन की सुविधा पर सवाल उठाए थे.