दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'लगे रहो केजरीवाल' पर कांग्रेस का हमला, कहा- महंगाई पर ध्यान ना देकर कर रहे हैं प्रचार - लगे रहो केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के हाल में लॉन्च किए गए गाने पर पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं. दिल्ली कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश शर्मा का कहना है कि केजरीवाल सरकार अपने प्रचार-प्रसार के लिए लाखों रुपये खर्च कर रही है.

aap song lage raho kejriwaal
कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश शर्मा

By

Published : Jan 13, 2020, 7:53 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 11:47 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी विधानसभा चुनाव करीब आते ही पार्टियों के आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. हाल ही में आम आदमी पार्टी की ओर से 'बीते पांच साल, लगे रहो केजरीवाल' गाने को लॉन्च किया गया था. इस पर दिल्ली कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने हमला किया और कहा कि केजरीवाल सरकार ने पिछले 5 साल में महंगाई के मुद्दे पर ध्यान तो नहीं दिया, लेकिन वो अपने प्रचार-प्रसार के लिए लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं.

'लगे रहो केजरीवाल' पर कांग्रेस का हमला

'महंगाई के मुद्दे पर केजरीवाल सरकार ने नहीं उठाए कदम'
दिल्ली कांग्रेस कमिटी के मुख्य प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने पिछले 5 साल में महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार के साथ मिलकर कोई भी कदम नहीं उठाए. जिससे आज लोगों को अपने घर चलाने में दिक्कत आती है.

'प्रचार-प्रसार पर लाखों रूपये खर्च कर रहें है केजरीवाल'
उनका कहना है कि आज अरविंद केजरीवाल अपने प्रचार-प्रसार के लिए लाखों रुपये विज्ञापन में खर्च कर रहे हैं. जिससे कि वो एक बार फिर सत्ता में आकर लोगों को बेवकूफ बना पाएं. लेकिन आम जनता अब केजरीवाल सरकार की नीतियों को जान चुकी है. इसलिए इस बार वो कांग्रेस का साथ देगी.

आम आदमी पार्टी की ओर से लॉन्च किए गए गाने को लेकर लगातार राजनीति गरमाई हुई है. देखने वाली बात होगी इस पर आम आदमी पार्टी क्या रुख अपनाती है.

Last Updated : Jan 13, 2020, 11:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details