नई दिल्ली :इमरान मसूद के दिल्ली कांग्रेस सह प्रभारी बनने के बाद से ही दिल्ली कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. आगामी नगर निगम चुनाव को ध्यान में रखते हुए दिल्ली कांग्रेस के दफ्तर में लगातार मीटिंग का दौर जारी है, जिसमें ICC से लेकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शिरकत कर रहे हैं.
निगम चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर दिल्ली कांग्रेस ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं. दिल्ली के सभी वार्डों के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं और सभी वार्ड में वार्ड प्रमुख बनाए गए हैं, जिनका मुख्य काम वार्ड के संभावित उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग करना है. संभावित उम्मीदवार की स्क्रीनिंग करने के बाद वह अपनी सूची दिल्ली कांग्रेस दफ्तर में देंगे जहां से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इसके लिए सभी ऑब्जर्वर और वार्ड प्रमुख को ट्रेनिंग दी जा चुकी है. इसके साथ ही दिल्ली कांग्रेस संगठन विस्तार करने पर भी विचार कर रही है क्योंकि दिल्ली के कई ब्लॉक और वार्ड में कांग्रेस को सक्रिय कार्यकर्ताओं की कमी खल रही है.
पिछले दिनों दिल्ली कांग्रेस के सह प्रभारी इमरान मसूद दिल्ली कांग्रेस के दफ्तर पहुंचे थे. जहां उन्होंने सभी जिला अध्यक्षों के साथ आगामी नगर निगम चुनाव को ध्यान में रखते हुए मीटिंग की थी. मीटिंग के दौरान उन्होंने सभी जिला अध्यक्षों को यह निर्देश दिए थे कि नगर निगम चुनाव के लिए आक्रामक रणनीति बनाई जाए और निगम के सत्ता में बैठी भाजपा और दिल्ली सरकार को आक्रमक तरीके से घेरा जाए. इसके लिए कोरोना काल के दौरान दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार की विफलता को जन-जन तक पहुंचाया जाए.