नई दिल्ली:विधानसभा चुनाव करीब आते ही राजनीतिक पार्टियां रोज नई-नई घोषणाएं कर रही हैं. इसी कड़ी में दिल्ली कांग्रेस कमेटी ने पेंशन योजना के तहत पांच हजार रुपये जरूरतमंदों को देने की घोषणा की है. इतना ही नहीं इस पेंशन योजना का शीला दीक्षित के नाम पर रखा गया है.
कांग्रेस का चुनावी एलान! शीला पेंशन योजना के तहत जरूरतमंदों को मिलेंगे 5000
दिल्ली कांग्रेस कमेटी ने पेंशन योजना के तहत पांच हजार रुपये जरूरतमंदों को देने की घोषणा की है. इस पेंशन योजना का शीला दीक्षित के नाम पर रखा गया है.
दिल्ली कांग्रेस कमेटी जरूरतमंदों को देंगी 5 हजार रुपए पेंशन
'पेंशन योजना की शीला ने की थी शुरुआत'
बता दें कि राजधानी दिल्ली में शीला दीक्षित 15 साल तक मुख्यमंत्री रही है. उन्होंने ही दिल्ली में पेंशन योजना कि घोषणा की थी. तब इस योजना के तहत 200 रुपये जरूरतमन्दों को दिए जाते थे. बाद में इसे बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया गया था. लेकिन इस बार कांग्रेस ने अपने चुनावी वादे में इसे बढ़ाकर पांच हजार रुपये कर दिया है.