दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

LNJP अस्पताल में शुरू हुआ प्लाज्मा बैंक, सीएम ने किया उद्घाटन - दिल्ली प्लाज्मा बैंक

दिल्ली के सबसे बड़े कोरोना अस्पताल में प्लाज्मा बैंक की शुरुआत हो गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज इसका उद्घाटन किया. एलएनजेपी में आज से शुरू हुआ प्लाज्मा बैंक दिल्ली का दूसरा प्लाज्मा बैंक है.

plasma bank in LNJP hospital
LNJP अस्पताल में ऑपरेशनल हुआ प्लाज्मा बैंक

By

Published : Jul 14, 2020, 1:56 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 3:01 PM IST

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन किया. दिल्ली का ये दूसरा प्लाज्मा बैंक है. इससे पहले 2 जुलाई को आईएलबीएस अस्पताल में देश के पहले प्लाज्मा बैंक की शुरुआत हुई थी. एलएनजेपी में आज से शुरू हुआ प्लाज्मा बैंक दिल्ली का दूसरा प्लाज्मा बैंक है.

LNJP अस्पताल में ऑपरेशनल हुआ प्लाज्मा बैंक



सिसोदिया भी रहे मौजूद

एलएनजेपी अस्पताल के ब्लड बैंक में ये प्लाज्मा बैंक खोला गया है. उद्घाटन के समय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने उद्घाटन के बाद प्लाज्मा बैंक का निरीक्षण किया. डॉक्टर्स से इसकी पूरी प्रक्रिया जानी और प्लाज्मा डोनेट कर रहे एक कोरोना सर्वाइवर बातचीत भी की.



मददगार साबित हो रहा

इस दौरान मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. सुरेश कुमार और उनकी पूरी टीम ने दिल्ली का दूसरा प्लाज्मा बैंक शुरू किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक प्लाज्मा मददगार साबित हो रहा है. मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि दिल्ली में जिस तरह डेथ रेट कम हो रहा है, इसमें भी प्लाज्मा का बड़ा रोल है.



इस प्लाज्मा बैंक का फायदा

एलएनजेपी के प्लाज्मा बैंक को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अस्पताल सेंट्रल दिल्ली में है और लोग प्लाज्मा डोनेशन के लिए यहां आसानी से आ पाएंगे. यह बताते हुए कि आईएलबीएस में अभी 200 डोनर्स का प्लाज्मा है, मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यह कोई ऐसा बैंक नहीं है, जहां हमें स्टोर करके रखना है, बस ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि जो प्लाज्मा लेने आए, उसे आसानी से मिल जाए.

Last Updated : Jul 21, 2020, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details