नई दिल्ली: डेंगू के खिलाफ दिल्ली सरकार के महाअभियान का आज चौथा रविवार है. आज सीएम केजरीवाल ने 10 मिनट निकालकर अपने घर में इकट्ठा हुए साफ पानी को बदला और लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की.
'हर रविवार, डेंगू पर वार'
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि डेंगू के खिलाफ अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज चौथे रविवार को 10 मिनट निकालकर मैंने फिर से घर पर इकट्ठा हुए साफ़ पानी को बदला. इस तरह से हमें डेंगू के मच्छर पैदा होने से रोकना है और अपने परिवार और पूरी दिल्ली को डेंगू से बचाना है.
सभी RWA से सीएम ने की अपील
बता दें कि शनिवार रात को ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दिल्ली वासियों से एक साथ मिलकर डेंगू को हराने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि डेंगू के खिलाफ महाअभियान का कल चौथा रविवार है. इस कड़ी में दिल्ली की सभी RWA's से मेरी अपील है कि अपनी-अपनी कॉलोनी में लोगों से बात करें और उन्हें भी इस अभियान में जोड़े. हमें एक साथ मिलकर डेंगू को हराना है.