नई दिल्ली :आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 3 और 4 जुलाई को अहमदाबाद में दौरे पर रहेंगे. वह 3 जुलाई को गुजरात के नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाएंगे. उसके बाद 4 जुलाई को एक टाउन हॉल मीटिंग में शामिल होंगे. टाउन हॉल मीटिंग में वह बिजली सहित तमाम मुद्दों को लेकर लोगों को संबोधित करेंगे. बता दें कि आम आदमी पार्टी गुजरात के सभी विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने जा रही है.
आम आदमी पार्टी के विधायक और गुजरात प्रभारी गुलाब सिंह पिछले कई दिनों से आप राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यक्रम को लेकर गुजरात में है. वह आप राष्ट्रीय संयोजक के कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए हैं. बता दें कि आम आदमी पार्टी देश के अलग-अलग हिस्सों में संगठन का विस्तार कर रही है. आम आदमी पार्टी गुजरात में आगामी दिसंबर माह में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बना रही है. आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी के गुजरात मॉडल को लेकर निशाना साध रही है. आप राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गुजरात में रोड शो कर चुके हैं.