दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ED की रेड के कयास के बीच तीन दिन के चुनावी दौरे पर गुजरात जाएंगे केजरीवाल - गुजरात जाएंगे केजरीवाल

Arvind Kejriwal to leave for gujarat: ED द्वारा गिरफ्तारी की आशंका के बीच आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 3 दिन के गुजरात दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरान वे गुजरात में सम्मेलन करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 4, 2024, 12:51 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी ED के समन पर पेश न होने से आम आदमी पार्टी कयास लगा रही है कि ईडी कभी भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर रेड कर सकती है और उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. बुधवार रात से ही आम आदमी पार्टी के नेता अलग-अलग माध्यमों के जरिए इस बात की संभावना जता रहे थे.

इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनावी दौरे पर निकलने जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के लिए अरविंद केजरीवाल तीन दिन के लिए गुजरात जाएंगे. वहां वे तीन दिनों में अलग-अलग क्षेत्र में संगठन से जुड़े लोगों से मुलाकात करेंगे और लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे. वह 6, 7, 8 जनवरी को गुजरात दौरे पर रहेंगे. वहां वे लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुजरात में कार्यकर्ता सम्मलेन और जनसभा करेंगे. इतना ही नहीं केजरीवाल गुजरात के जेल में बंद आप विधायक चैतर बसावा से मिलने के अलावा उनके परिवार से भी मिलेंगे.

यह भी पढ़ें-ED के तीसरे समन पर भी पेश नहीं हुए CM केजरीवाल, कहा- पहले मेरे सवालों का जवाब दें...

बिना किसी गठबंधन के चुनाव लड़ेगी AAP?:दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद अरविंद केजरीवाल ने गुजरात विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी थी. गुजरात में तब हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने दर्जनों दौरे किए. उस वक्त आम आदमी पार्टी ने पांच सीटें जीती थी. अब लोकसभा चुनाव सामने है और आम आदमी पार्टी विपक्षी दलों के इंडिया अलायंस में होने के बावजूद जिन राज्यों में पार्टी की मजबूत स्थिति है, वहां वहां अपने बूते चुनाव लड़ने पर विचार कर रही हैं. इसी कड़ी में अरविंद केजरीवाल ने भी पहले ही साफ कर दिया है कि आम आदमी पार्टी पंजाब में बिना किसी अन्य राजनीतिक दल के गठबंधन के ही लोकसभा चुनाव लड़ेगी. गुजरात में सीएम केजरीवाल के दौरे को भी इसी संभावना के रूप में देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें-मंत्रियों द्वारा केजरीवाल के घर ED की रेड का अंदेशा जताने के बीच सीएम आवास पर बढ़ाई गई सुरक्षा

ABOUT THE AUTHOR

...view details