नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 19 दिसंबर से विपश्यना के लिए जाने वाले हैं. मुख्यमंत्री बनने के बाद कोरोना काल को छोड़ दें तो केजरीवाल हर साल विपश्यना का का कोर्स करने जाते है. इस साल भी 19 से 30 दिसंबर तक विपश्यना में रहेंगे, जिसके बाद वे 31 दिसंबर को दिल्ली लौटेंगे. अभी तक अरविंद केजरीवाल विपश्यना साधना के लिए हिमाचल, बेंगलूरू और महाराष्ट्र में से किसी एक जगह जाते हैं, लेकिन इस बार वो कहां जा रहे हैं इसकी जानकारी किसी को नहीं है. विपश्यना साधना के नियमों के अनुसार, 20 दिसंबर से अगले 10 दिनों तक अरविंद केजरीवाल किसी के संपर्क में नहीं रहेंगे. उनकी गैरमौजूदगी में मंत्री आतिशी उनका कामकाज संभालेंगी.
विपश्यना साधना में करीब सात दिनों तक लगातार बैठकर ध्यान करना होता है. इस दौरान मौन रहना, ज्यादा बातचीत न करना, बाहरी दुनिया से कोई संपर्क न रखना जैसे कड़े नियमों का पालन करना होता है. इससे पहले दिसंबर 2022 में मुख्यमंत्री विपश्यना साधना के लिए गए थे. सीएम केजरीवाल कहते रहे हैं कि कई सौ साल पहले भगवान बुद्ध ने ये विद्या सिखाई थी, अगर किसी ने विपश्यना नहीं की है तो एक बार जरूर करें. इससे मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक रूप से बहुत लाभ होता है.