नई दिल्ली: जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया है कि जी-20 सम्मेलन के लिए 9 सितंबर को होने वाली रात्रि भोज के लिए जो निमंत्रण पत्र राष्ट्रपति भवन की तरफ से भेजे गए हैं, उनमें आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया को बदल गया है. इसमें इंडिया शब्द को हटाया गया है और " प्रेसिडेंट ऑफ भारत" का इस्तेमाल किया गया है. इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इंडिया नाम के एलायंस बनने से बीजेपी घबरा गई है.
केजरीवाल ने कहा कि अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं है. ऐसा कहा जा रहा है कि इंडिया की जगह भारत नाम का इस्तेमाल निमंत्रण पत्र में किया गया है. कई सारी पार्टियों ने मिलकर एलायंस का नाम इंडिया रखा है. इससे बीजेपी बौखला गई है. अगर पार्टियों के गठबंधन का नाम इंडिया हो जाता है तो क्या हम देश का नाम बदल देंगे? देश 140 करोड़ लोगों का है. किसी पार्टी का नहीं है.
उन्होंने कहा कि अगर इस एलायंस ने अपना नाम बदलकर भारत रख लिया तो क्या भारत नाम भी बदल देंगे? फिर भारत का नाम क्या रखेंगे? यह क्या मजाक है. यह देश हजारों साल पुराना भारत देश है. इतनी पुरानी संस्कृति है. इसका नाम केवल इसलिए बदला जा रहा है, क्योंकि इंडिया एलायंस बन गया. केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी को लग रहा है कि वोट कम हो जाएंगे. इसीलिए भारत नाम रख लिया. इंडिया एलायंस बनने के बाद जो रेस्पॉन्स मिल रहा है, बीजेपी वाले इससे बहुत ज्यादा बौखलाए हुए हैं.