दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली इलेक्शन 2020: जानिए, क्या कहते हैं CM केजरीवाल और मनोज तिवारी के ग्रह नक्षत्र - केजरीवाल

दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में हरिद्वार के ज्योतिषाचार्य प्रतीक मिश्र पुरी का कहना है कि केजरीवाल के ग्रह नक्षत्र काफी प्रबल हैं. लेकिन दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी उनको कड़ी टक्कर दे सकते हैं.

delhi cm arvind kejriwal horoscope by date of birth
कया कहते हैं सीएम केजरीवाल के ग्रह नक्षत्र, कौन देगा टककर ?

By

Published : Jan 13, 2020, 2:39 PM IST

नई दिल्ली: आगामी 8 फरवरी को राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने है, जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. दिल्ली में अभी सत्ता की कमान आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के हाथ में है. लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद क्या अरविंद केजरीवाल फिर से सत्तासीन होंगे या किसी दूसरी पार्टी के हाथ में होगी सत्ता की कमान. इस बारे में ईटीवी भारत ने जब ग्रह नक्षत्रों पर नजर डाली तो क्या कुछ खास निकल कर आया है. डालते हैं एक नजर...

काफी प्रबल हैं सीएम केजरीवाल के ग्रह नक्षत्र

क्या कहते हैं जब ग्रह नक्षत्र
ज्योतिषाचार्य प्रतीक मिश्र पुरी ने बताया कि अरविंद केजरीवाल का जन्म 16 अगस्त 1968 में रात्रि काल में हुआ है, जिसके अनुसार उनका जन्म वृष लग्न का है. जन्म की राशि मेष राशि है. वहीं, ग्रह नक्षत्रों की बात करें तो अरविंद केजरीवाल की गोचर की स्थिति बहुत ही प्रबल मानी जा रही है. उनके नौवें स्थान पर मंगलवार और बृहस्पति अपनी दशा बनाए हुए हैं और चंद्रमा दसवें स्थान पर है. इसके हिसाब से आगामी चुनाव भी उनके लिए अच्छा रहेगा.
ज्योतिषाचार्यों की मानें तो कुमार विश्वास और मनोज तिवारी के ग्रह-नक्षत्र अरविंद केजरीवाल से मजबूत स्थिति में हैं. अब देखना होगा दिल्ली की जनता किसको अपना मुख्यमंत्री चुनती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details