नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के चुनाव (MCD Election 2022) की घोषणा हो चुकी है. इसे लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने तरीके से जनता को लुभाने में जुटी है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने 'केजरीवाल 10 गारंटी' (Kejriwal 10 guarantee) नाम से अपना मेनिफेस्टो जारी किया.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की गारंटी फेविकोल की तरह है जो कभी टूटती नहीं, भाजपा ने बीते 15 साल में एमसीडी में सिर्फ भ्रष्टाचार किया. आज हम एमसीडी चुनाव को लेकर 10 गारंटी देने जा रहे हैं. सीएम ने भाजपा पर निशाना साधा कि आज दिल्ली की जनता कूड़े के पहाड़ से परेशान हो गई है. वह तीन कूड़े के पहाड़ 15 साल में खत्म नहीं कर पाए. अब चुनाव आया तो यह लोग अपने पूर्व पार्षद की टिकट काट रहे हैं. भ्रष्टचार करते हैं ये भाजपा वाले और जेल भेजते हैं, सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को. भाजपा वालों ने दिल्ली की जनता की जिंदगी तबाह कर दी है. दिल्ली की चलती योग क्लासेस बंद कर दी गई. योग से लोगों की सेहत अच्छी होती है, और आज यह योग चल रहा है. गोपाल जी रेड लाइट गाड़ी ऑफ अभियान चलाते हैं, जिसे भाजपा ने रोक दिया.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि काम रोकने वाले लोगों को वोट मत देना, गाली झगड़ा करने वालों को वोट मत करना.
10 गारंटी दे रहे हैं केजरीवाल, जिसे चुनाव के बाद पूरा करेंगे-
1. दिल्ली को साफ़ और सुंदर बनाएंगे, तीनों कूड़े के पहाड़ खत्म करेंगे और कोई नया कूड़े का पहाड़ नहीं बनने देंगे, कूड़े का निस्तारण दुनिया के दूसरे शहरों की तरह करेंगे.
2. भ्रष्टाचार मुक्त शासन देंगे, नक्शे पास कराने का प्रोसीजर ऑनलाइन करेंगे प्रक्रिया सरल करेंगे. प्रति लेंटर पैसे देने का काम बन्द होगा.
3. पार्किंग समस्या का स्थायी समाधान.